गया : एस्पीरेशनल डिस्ट्रीक्ट यानी पिछड़े जिले के रूप में चयनित गया के विकास योजनाओं की शुक्रवार को समीक्षा हुई. इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण टीकाकरण व बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें जिले की स्थिति बेहतर मिली. कृषि में भी गया का प्रदर्शन अच्छा पाया गया. दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं के धीमा होने के कारण प्रदर्शन ठीक नहीं बताया गया. डीएम ने अगले महीने तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि जो भी विभाग एस्पीरेशनल डिस्ट्रीक्ट के तहत शामिल हैं उन्हें दिये गये टारगेट के मुताबिक ही काम करना होगा. बैठक में एसीएमओ डाॅ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 69 गांवों में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इनमें शत प्रतिशत सफलता हासिल हो गयी है. गौरतलब है कि देश के 115 जिलों को एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट के रूप में चुना गया है. इनमें 35 जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हैं. उन 35 में गया भी शामिल है. नीति आयोग द्वारा इन क्षेत्रों में प्रभावशाली तरीके से विकास के लिए लक्ष्य तय किया गया है. इस बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर व अन्य मौजूद थे.