सिविल कोर्ट में दिन भर रही गहमागहमी
Advertisement
गुरारू से अपहृत लड़की का कोर्ट में दर्ज कराया गया बयान
सिविल कोर्ट में दिन भर रही गहमागहमी गया : पिछले शुक्रवार को गुरारू थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की का शुक्रवार को सिविल कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. गौरतलब है कि इस लड़की की बरामदगी सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नादरागंज मुहल्ले से पिछले गुरुवार काे हुई थी. लड़की के पिता ने […]
गया : पिछले शुक्रवार को गुरारू थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की का शुक्रवार को सिविल कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. गौरतलब है कि इस लड़की की बरामदगी सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नादरागंज मुहल्ले से पिछले गुरुवार काे हुई थी. लड़की के पिता ने गुरारू थाना में कांड संख्या 109/2018 के तहत जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें नादरागंज मुहल्ला के शाने अली खान, उसकी मां, उसके मामा लड्डन मियां और शमशाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन सभी अभियुक्तों पर अपनी बेटी के अपहरण समेत मानसिक व शारीरिक शोषण का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने लड़की के पिता के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धारा 366,34 के तहत मामला दर्ज किया है.
कोर्ट में पहुंचते ही माहौल हुआ गर्म : शुक्रवार को जब पुलिस की सुरक्षा में लड़की कोर्ट परिसर में हाजिर हुई, तो वहां गहमागहमी का माहौल बन गया. वहां पहले से ही काफी संख्या में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे. इस दौरान कई बार दोनों समुदाय की ओर से नोंक-झोंक हुई और मामला मारपीट तक भी पहुंच गया. हालांकि कोर्ट में पुलिस की मौजूदगी के कारण हालात खराब होते-होते रह गये. पुलिस ने इस दौरान एक समुदाय के दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया और उन्हें सिविल लाइन्स थाने के हवाले कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार दाेनाें लाेगाें से भी पूछताछ की जायेगी. हिरासत में लिये गये दोनों लोगों को कोर्ट परिसर से थाने ले जाने के बाद ही लड़की का 164 के तहत एसीजेएम सुरभि श्रीवास्तव के कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद एसीजेएम दीपांशु श्रीवास्तव ने लड़की को गया अल्पावास गृह भेजने का निर्देश दिया. लड़की को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस अल्पावास गृह ले गयी.
हिंदू जागरण मंच ने की निंदा
हिंदू जागरण मंच ने इस घटना की निंदा की है. मंच के विभाग मंत्री बबलू बारिक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में जिला प्रशासन को काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement