Advertisement
विदेशी शोधकर्ताओं ने देखा सिमुआरा का खादी ग्राम
टिकारी : जापान से आये शोधार्थियों ने प्रखंड के सिमुआरा स्थित खादी ग्रामोद्योग कताई केंद्र का दौरा किया. कताई केंद्र में काम कर रही महिलाओं के कामकाज के तरीके को नजदीक से जाना. बोधगया की एक संस्था प्रेमा मेहता ओर्फेनेज स्कूल ट्रस्ट के माध्यम से सिमुआरा पहुंचे जापान के आर्किटेक्ट हीरो सवाया व प्लांट डिजाईनर […]
टिकारी : जापान से आये शोधार्थियों ने प्रखंड के सिमुआरा स्थित खादी ग्रामोद्योग कताई केंद्र का दौरा किया. कताई केंद्र में काम कर रही महिलाओं के कामकाज के तरीके को नजदीक से जाना. बोधगया की एक संस्था प्रेमा मेहता ओर्फेनेज स्कूल ट्रस्ट के माध्यम से सिमुआरा पहुंचे जापान के आर्किटेक्ट हीरो सवाया व प्लांट डिजाईनर शिगेटा तोगाशी के साथ रहीं.
संस्था की यूको मोमेसे ने बारीकी से सूत कताई केंद्र पर कार्य कर रही महिलाओं से चरखा के द्वारा रूई के माध्यम से बनाये जा रहे धागा की विधि को देखने पहुंची. हीरो सवाया ने बताया कि भारत की समृद्धि की पहचान खादी को जानने के लिए जिला के इस इकलौते केंद्र में काम करनेवाली महिलाओं को देखा व उनके काम करने के तरीके को समझा.
उन्होंने बताया कि खादी के बारे में जान कर आश्चर्यचकित हूं और केंद्र के विकास के लिए अवश्य ही प्रयास करूंगा. वहीं जापानी यात्री शिगेटा तोगाशी ने बताया कि केंद्र में लगे मशीन से खादी कपड़ों के लिए बन रही धागों पर शोध के साथ कताई करने वाली मशीन के लिए डिजाईन की दिशा में पहल करूंगा. इस मौके पर जिला खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री दशरथ दास, बोधगया के खादी भंडार संचालक नरेश प्रसाद, टिकारी खादी भंडार संचालक दयानंद शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement