21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी के मामले में सात साल की सजा

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने की थी धोखाधड़ी गया : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानंद राम की अदालत ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक मामले में जीवी रोड निवासी फराज को सात साल की सजा सुनायी. इस मामले के सूचक आयकर अधिकारी नीरज रस्तोगी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि आयकर कार्यालय के वरीय […]

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने की थी धोखाधड़ी

गया : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानंद राम की अदालत ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक मामले में जीवी रोड निवासी फराज को सात साल की सजा सुनायी. इस मामले के सूचक आयकर अधिकारी नीरज रस्तोगी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि आयकर कार्यालय के वरीय सहायक एसएन हसन ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिल कर गया आयकर कार्यालय वार्ड नंबर तीन (2) से 39 लाख 60 हजार व 34 लाख 52 हजार का रिफंड चेक अपने नाम बनवाया. इस धोखाधड़ी में फराज को शामिल किया और फराज के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया गया. और इसी खाते में उक्त दोनों राशि जमा करा दी गयी. साथ ही खाते से पूरी राशि की निकासी कर अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करा दिया गया. इस तरह रिफंड चेक का दुरुपयोग किया गया.
गौरतलब है कि मुख्य सह आयकर कार्यालय के वरीय सहायक एसएम हसन को एसीजेएम नाइन के द्वारा दोषमुक्त किया जा चुका है. और फराज का मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेजा गया था. यह जानकारी जिला अभियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार हिमांशु ने दी. उन्होंने बताया कि वरीय सहायक के खिलाफ जिला व सत्र न्यायाधीश के यहां अपील की तैयारी की जा रही है. इस मामले में अदालत ने धारा 420/120 बी के तहत पांच साल व एक हजार रुपये का जुर्माना व धारा 467/120 बी के तहत सात साल की सजा व एक हजार रुपये जुर्माना व धारा 468/120बी के तहत पांच साल की सजा व एक हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी.
निपाह वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
विभाग ने कहा, लोगों को करें सतर्क
निदेशक प्रमुख ने कहा कि केरल में निपाह वायरस की वजह से स्थिति गंभीर हो गयी है. यह वायरस बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पदाधिकारी लोगों को बताएं कि चमगादड़ व सूअर जैसे जानवर इस वायरस के वाहक हैं. संक्रमित जानवरों के सीधे संपर्क में आने व इनके संपर्क में आयी वस्तुओं के सेवन से इस वायरस का संक्रमण होता है. यह फैलने वाली बीमारी है. इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में अचानक बुखार अाना, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मानसिक भ्रम होना, उल्टी आना है. यह वायरस मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है. इसमें सूजन आ सकती है. निदेशक प्रमुख ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी इन सभी विषयों पर लोगों को जानकारी जरूर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें