Advertisement
नादरागंज में पानी के लिए सड़क पर प्रदर्शन-आगजनी
गया : पानी की समस्या को लेकर नादरागंज के लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रामसागर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने आगजनी व जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि उनके घरों तक पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच पा […]
गया : पानी की समस्या को लेकर नादरागंज के लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रामसागर रोड को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने आगजनी व जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि उनके घरों तक पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. कई बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं है.
कुछ जगहों पर पानी मिल रहा है, तो बहुत थोड़ा ही है. लोगों ने कहा कि टैंकर से जितना पानी हमलोगों को दिया जा रहा है उससे जरूरतें पूरी नहीं हो रही है. लोगों ने इस माह दूसरी बार सड़क जाम कर पानी की सप्लाई सुचारु रूप से किये जाने की मांग की. लोगों ने कहा कि रमजान का महीना है और लोगों को पानी नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम की सूचना पर पहुंचे नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. इस दौरान सिविल लाइंस की पुलिस भी मौजूद रही. नगर आयुक्त ने कहा कि पाइपलाइन में मरम्मत करा कर जल्द ही वाटर सप्लाइ शुरू करने का आदेश दिया जायेगा. इधर वार्ड पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि पिछली मर्तबा लोगों द्वारा लगाये गये जाम के दौरान ही सारी समस्या का समाधान निकाल लिया गया था. इसके बाद भी कुछ लोग राजनीतिक बहकावे में आकर आंदोलन करने के लिए लोगों को बहका रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
विकास कार्य में होगी पारदर्शिता : डॉ शर्मा
गया. विकास के काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. काम को समय पर पूरा करने के साथ पारदर्शिता भी बनाये रखना होगा. ये बातें ज्वाइनिंग के दूसरे दिन नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. इसके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं जल पर्षद के अधिकारियों को कहा गया है कि अवैध कनेक्शन व राइजिंग पाइपलाइन में कनेक्शन को चिह्नित कर हटाया जाये. इसके लिए अभियान चलाया जाये, विरोध करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. चापाकलों के मरम्मत करने के लिए ठेकेदार को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement