Advertisement
कर्मियों ने किया संडे ड्यूटी का बहिष्कार
अलकडीहा : जयरामपुर कोलियरी के श्रमिकों ने संडे ड्यूटी का बहिष्कार कर राकोमसं के बैनर तले पीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ड्यूटी बहिष्कार के कारण जयरामपुर कोलियरी क्षेत्र की कॉलोनियों व मुहल्लों में विद्युत और पानी आपूर्ति ठप हो गयी. इससे लोग परेशान रहे. नेतृत्व नेता धर्मेंद्र सिंह ने किया. बाद में लोगों ने बीसीकेयू […]
अलकडीहा : जयरामपुर कोलियरी के श्रमिकों ने संडे ड्यूटी का बहिष्कार कर राकोमसं के बैनर तले पीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ड्यूटी बहिष्कार के कारण जयरामपुर कोलियरी क्षेत्र की कॉलोनियों व मुहल्लों में विद्युत और पानी आपूर्ति ठप हो गयी. इससे लोग परेशान रहे. नेतृत्व नेता धर्मेंद्र सिंह ने किया. बाद में लोगों ने बीसीकेयू के दशरथ पासवान के नेतृत्व में तत्काल बिजली व जलापूर्ति की मांग को लेकर कोलियरी कार्यालय पर हंगामा किया.
तीन घंटे बाद अभियंता युगेश्वर सिंह व सहायक प्रबंधक आरके राणा ने स्वयं बिजली व पानी आपूर्ति शुरू करायी. इधर संडे ड्यूटी के मुद्दे पर धर्मेंद्र सिंह ने कहा की प्रबंधन मजदूरों को नियमित रूप से संडे ड्यूटी नहीं देता है तो संघ आंदोलन करेगा. मौके पर सुखदेव मंडल, उमेश तिवारी, रघुवर राम, उपेंद्र दास, कृष्णमुरारी, बालेश्वर महतो, संजय यादव, हंसाचंद मोची, राघव बाउरी आदि थे .
संडे ड्यूटी कटौती के खिलाफ कर्मियों ने किया काम ठप : पंचेत. संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में बीसीसील सीवी एरिया दहीबाड़ी ओसीपी के कर्मियों ने रविवार को कार्य बहिष्कार किया. पहली पाली के मजदूर सुबह छह बजे से ही हाजिरी घर के समीप जमे रहे. किसी ने भी अटेंडेंस खाता में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. दूसरी पाली में उत्पादन से जुड़े कर्मी डंपर ऑपरेटर, शॉवेल ऑपरेटर, केबल मैन, ड्रिल ऑपरेटर ने भी काम नहीं किया. वहीं एमरजेंसी ड्यूटी वाले कर्मियों ने भी अपनी हाजरी नहीं बनायी. कर्मियों के हड़ताल से उत्पादन शून्य रहा. वहीं सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी का काम जारी रहा. इसके चलते प्रबंधन को उत्पादन ग्राफ में कोई कमी दिखाई नहीं दी. मजदूर हाजिरी घर के सामने डटे रहे और रुक-रुक कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस संबंध में एजेंट एमएस दूत का कहना है कि प्रति रविवार को कर्मी काम नहीं कर रहे हैं. इससे उत्पादन बाधित हो रहा है. काम नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement