बोधगया : ओडीएफ की ओर अग्रसर बोधगया नगर पंचायत के कई वार्डों में अबतक नालियों की सफाई शुरू नहीं की गयी है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण इस गर्मी में भी कई स्थानों पर सड़कों पर पानी का बहाव शुरू हो चुका है. सड़कों से उड़ कर नालियों में जमा हो चुके कचरे के कारण नालियों में पानी का बहाव बाधित हो रहा है. ऐसे में बरसात होने के बाद इस जल-जमाव की समस्या से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
पिछले वर्ष भी ऐसी ही लापरवाही के कारण नगर पंचायत के कई वार्ड मस्तीपुर, टीका बिगहा, उरैल, मियां बिगहा व पच्छट्टी आदि मुहल्ले में नालियां जाम हो गयी थी व जल-जमाव के कारण बरसात का पानी घरों व बौद्ध मठों में प्रवेश कर गया था. बोधगया के प्रबुद्ध लोगों ने मांग की है कि अब तक बोधगया में नालियों की सफाई शुरू नहीं किया गया है. बरसात के ठीक पहले नालियों को साफ करने से उसमें से निकाला गया कचरा फिर से नालियों में ही चला जाता है
और बरसात होने पर नालियां जाम हो जाती हैं. इस बारे में गया डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि नालियों की सफाई का काम मार्च से ही शुरू करा देना चाहिए, ताकि बरसात के पहले कचरे को ठिकाने लगाया जा सके. बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से बोधगया में मुहल्ले की नालियों की सफाई शुरू करा दी जायेगी.