27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय मांग रही दिव्यांग महिला को मिली धमकी

दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाला डीआइजी व एसएसपी को आवेदन देने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी बेलागंज : रौना गांव के दिलीप पासवान की विवाहिता विकलांग पुत्री को दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए टिकारी थाने के संडा गांव स्थित ससुराल से मारपीट और […]

दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को मारपीट कर घर से निकाला

डीआइजी व एसएसपी को आवेदन देने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी
बेलागंज : रौना गांव के दिलीप पासवान की विवाहिता विकलांग पुत्री को दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए टिकारी थाने के संडा गांव स्थित ससुराल से मारपीट और प्रताड़ित करते हुए छह माह पहले घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता ने गत दिसंबर में मामले को लेकर गया महिला थाने में पति, सास, भंसुर और दो चचेरे ससुर के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करवाया है. लेकिन, एफआइआर दर्ज होने के छह माह बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता और उसके परिजनों में घोर निराशा है.
वहीं पीड़िता और उसके पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी और मगध रेंज के डीआइजी को आवेदन देकर कई बार आग्रह किया. लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अब वे खुलेआम घूमते हुए पीड़िता के पिता को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. जबकि, मामले को लेकर पीड़िता के आवेदन पर टिकारी के तत्कालीन डीएसपी मनीष कुमार ने केस का पर्यवेक्षण करते हुए घटना को सत्य करार दिया है.
पेट्रोल डाल कर जलाने की करते थे बात
पीड़ित पम्मी देवी ने महिला थाने को एफआइआर के लिए दिये गये आवेदन में कहा है कि उसकी शादी 2011 में टिकारी थाने के संडा गांव के स्व. शिवकुमार राम के पुत्र रंजीत पासवान से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए. इसमें एक पांच वर्ष का प्रियांशु और ढ़ाई वर्ष का दीपांशु है. इधर, तीन-चार वर्षों से पति रंजीत पासवान, सास पूनम देवी, भसुर अजीत पासवान, उसकी पत्नी रीना देवी, चचेरे ससुर दिनेश पासवान और अजय पासवान ने मारपीट करते हुए अपने पिता से दो लाख रुपये लाने की बात कहते हुए घर से प्रताड़ित कर निकाल दिया. पीड़िता ने आवेदन में कहा है
कि ससुराल के लोग आपस में बात करते हुए कह रहे थे कि इसे पेट्रोल डाल कर जला देना है. जब तक पिता से पैसा नहीं मांग कर लाती, विकलांग को हमलोग घर में नहीं रहने देंगे. पीड़ित पम्मी देवी और उसके पिता दिलीप पासवान ने डीआइजी, एसएसपी, टिकारी डीएसपी और महिला थाना के एसएचओ से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब किये जाने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें