17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिमेष के 29 रन व पांच विकेट नहीं आये काम,गया की टीम हारी

भभुआ सदर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित हो रहे अंशुल होम्स रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट मैच में गुरुवार को अनिमेष सिंह के पांच विकेट लेने के बावजूद गया की टीम रोहतास से चार विकेट से हार लीग से बाहर हो गयी. गुरुवार को शुरू हुए मैच में गया […]

भभुआ सदर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित हो रहे अंशुल होम्स रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट मैच में गुरुवार को अनिमेष सिंह के पांच विकेट लेने के बावजूद गया की टीम रोहतास से चार विकेट से हार लीग से बाहर हो गयी. गुरुवार को शुरू हुए मैच में गया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम 50 ओवर के मैच में 30.4 ओवर में 132 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी. गया की ओर से सबसे ज्यादा रन सुभाष ने 52 और अनिमेष ने 29 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरे रोहतास के बल्लेबाजों पर गया के अनिमेष कहर बन कर टूट पड़े और रोहतास के पांच विकेट लेते हुए उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. एक समय रोहतास भी छह विकेट 40 रन पर ही खो देने से मैच दिलचस्प मोड़ पर आ गया. लेकिन, अनिमेष को दूसरी तरफ से गेंदबाजी कर रहे दूसरे गेंदबाजों से उसे कोई सहायता नहीं मिली.
इसके फलस्वरूप रोहतास के बल्लेबाज जम गये और अविनाश के 44 व अमरजीत के 37 रनों की बदौलत लक्ष्य को आसानी से रोहतास ने हासिल कर लिया. खास बात यह कि गया की ओर से सबसे बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अनिमेष सिंह कैमूर के ही रहनेवाले हैं. अनिमेष भगवानपुर के अशोक सिंह के पुत्र हैं. वह गया में रह कर गया जिला क्रिकेट टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. इसी दौरान वह अंडर 19 क्रिकेट मैच में अपने घर कैमूर की धरती पर खेलने का उन्हें गया की ओर से पहला मौका मिला था. इसमें उन्होंने गया की ओर से सबसे उम्दा प्रदर्शन कर भले ही मैच नहीं जीत पाये. लेकिन, अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया.
गौरतलब है कि मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के एंपायर मनोज पांडेय व संजय कुमार श्रीवास्तव ने निभाया. जबकि, स्कोरर विकास कुमार रहे. इसके पहले गया और रोहतास के बीच जगजीवन स्टेडियम में हुए मैच का उद्घाटन क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष आलोक सिंह द्वारा किया गया और खिलाड़ियों से हाथ मिला सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व क्रिकेट के दर्शक उपस्थित रहे. इसमें मुख्य रूप से कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रीतेश प्रताप सिंह, गोल्डेन अली, चट्टान सिंह, गब्बर मियां, अजय सिंह सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे. संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को मेजबान कैमूर का सामना औरंगाबाद की अंडर 19 टीम के साथ सुबह सात बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें