गया : शहर के बेल्दारी टोला के रहनेवाले राजेश बिंद की बेटी अारती कुमारी को बेलागंज थाना क्षेत्र के भिखाचक गांव से ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर भगा देने का मामला सामने आया है. राजेश बिंद के अनुसार, बेलागंज स्थिति भिखाचक गांव के रहनेवाले गौरी बिंद के बेटे राजू बिंद से आरती की शादी 2015 में की गयी थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए अारती के साथ मारपीट की जाती रही थी.
Advertisement
विवाहिता को घर से निकाला, गहने भी छीने
गया : शहर के बेल्दारी टोला के रहनेवाले राजेश बिंद की बेटी अारती कुमारी को बेलागंज थाना क्षेत्र के भिखाचक गांव से ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर भगा देने का मामला सामने आया है. राजेश बिंद के अनुसार, बेलागंज स्थिति भिखाचक गांव के रहनेवाले गौरी बिंद के बेटे राजू बिंद से आरती की शादी 2015 […]
कई बार पंचायत बैठा कर पारिवारिक दबाव बनाने का प्रयास किया गया, ताकि समय रहते मामला संभल जाये. तीन वर्ष बीतने के बाद अब भसुर जितू बिंद व गोतनी संगीता देवी हर रोज मायके से पैसा लाने के लिए मारपीट करने लगी. बुधवार को जब आरती के साथ मारपीट की सूचना पर बेल्दारी टोला से परिवार के कुछ सदस्य गये, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.
समझाने गयी आरती की मां के साथ इतनी मारपीट की गयी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मारपीट के बाद सभी का सामान छीन लिया और गांव से बाहर निकाल दिया. इसमें लड़की के भाई की सोने की अंगूठी, आरती के कान की बाली व मंगलसूत्र आदि शामिल हैं.
हर रोज शराब पीकर मारपीट करता है भसुर
आरती ने बताया कि ससुराल में दारू पीकर हर रोज भसुर मारपीट करते हैं. पति से कहने पर वह भी कुछ नहीं बोलते हैं. विरोध करने पर गोतनी भी मारपीट करती है. उन्होंने बताया कि सभी मिल कर कहते हैं कि मायके से जाकर पैसा लाओ. उसके बाद ही यहां रहने देंगे. कई बार मायके से लोगों ने जाकर समझौता कराया लेकिन, इसका कोई असर नहीं हुआ. अब तो घर से गहना आदि छीन कर भगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement