Advertisement
अपहृत संतोष का मिला मोबाइल करायी जा रही एफएसएल जांच
गया : चार मई से कोलकाता से गया पहुंचने के बाद गायब चल रहे स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार का पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि संतोष के मामले में पुलिस की टीम को कोलकाता भेज कर जांच पड़ताल की गयी. कोलकाता के कई दुकानों में टीम ने जांच […]
गया : चार मई से कोलकाता से गया पहुंचने के बाद गायब चल रहे स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार का पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि संतोष के मामले में पुलिस की टीम को कोलकाता भेज कर जांच पड़ताल की गयी. कोलकाता के कई दुकानों में टीम ने जांच कर पता लगाया है कि संतोष ने कोलकाता में किसी तरह की जेवर की खरीदारी नहीं की है.
संतोष का मोबाइल चंदौती रोड में एक मजदूर को रास्ते में गिरा हुआ मिला था. उन्होंने बताया कि मजदूर ने पूछताछ में कहा है कि सड़क किनारे मिले मोबाइल में सिम व बैटरी नहीं थे. मोबाइल चालू कर देखा गया, तो पता चला कि उसमें से सारे नंबर उड़ा दिया गय है. एफएसएल जांच के लिए मोबाइल को भेजा गया है. संबंधित मोबाइल से बात किये गये नंबरों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके साथ कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. कोलकाता के कुछ दुकानों में संतोष कुछ देर के लिए बैठा हुआ दिखा है. गौरतलब है कि जेवर लाने के लिए कोलकाता गये स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार चार मई को गया पहुंचने के बाद से गायब हैं. संतोष के भाई ने सिविल लाइंस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. संतोष को खोजने के लिए एसएसपी राजीव मिश्रा के आदेश पर पुलिस की टीम कोलकाता भेजी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement