Advertisement
बोधगया नगर क्षेत्र में 3800 लाभुकों को शौचालय बनाने के मिले हैं रुपये
बोधगया : बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में खुले में शौच करनेवालों के साथ नगर प्रशासन गांधीगिरी दिखाने में जुट गया है. इसके तहत मंगलवार से खुले में शौच करते पकड़े जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है व उनसे अपील की जा रही है कि वे खुले में शौच नहीं […]
बोधगया : बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में खुले में शौच करनेवालों के साथ नगर प्रशासन गांधीगिरी दिखाने में जुट गया है. इसके तहत मंगलवार से खुले में शौच करते पकड़े जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है व उनसे अपील की जा रही है कि वे खुले में शौच नहीं करें. नगर पंचायत के सिटी मैनेजर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लोगों को गुलाब भेंट किये जा रहे हैं.
उधर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर के सभी 19 वार्डों से प्राप्त आवेदनों पर 3800 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में कुल 29 सामुदायिक शौचालयों का भी निर्माण किया गया है ताकि खुद की जमीन के अभाव में जिन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है, वे सामुदायिक शौचालय का उपयोग कर सकें. साथ ही, फिलहाल नगर पंचायत के पास दो मोबाइल टायलेट उपलब्ध है व पांच मोबाइल टायलेट मंगाये जा रहे हैं. इन्हें टीका बिगहा, डहरिया बिगहा, जॉनपुर व राजापुर स्लम क्षेत्रों में तैनात किया जाना है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अगले 15 दिनों तक गांधीगिरी का सहारा लिया जायेगा व एक जून से खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने वाले लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा व उसके बाद मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा. हालांकि, उन्होंने शौचालय निर्माण से वंचित रहे लाभुकों के लिए एक सप्ताह का एक और मौका दिये जाने की बात कही है. एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण के लिए लाभुक आवेदन कर सकते हैं.
पानी का लिया गया नमूना
जिलाधिकारी ने दशरथ नगर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर सहायिका अंशु कुमारी (जो दशरथ मांझी की पोती है) से आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में जानकारी ली. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से भी पूछताछ की. उपस्थित लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय नियमित रूप से चलता है. बोरिंग स्थल पर जाकर स्वयं पानी पीकर जिलाधिकारी ने पेयजल की गुणवत्ता को परखा. साथ ही उन्होंने उनके निर्देश पर बोतल में पेयजल का नमूना जांच के लिए लिया गया. इस अवसर पर शुकदेव मांझी की पत्नी जितनी देवी ने बताया कि उन्हें वृद्ध पेंशन नहीं मिल रहा है. डीएम ने बीडीओ को पेंशन दिलवाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुछ लोगों ने इंदिरा आवास व पेंशन की मांग की. पनवा देवी ने बताया कि उसके घर में नल-जल का कनेक्शन नहीं है. डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को कनेक्शन दिलवाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement