Advertisement
पत्नी की हत्या के बाद पोस्टर चस्पा कर पति को जान मारने की धमकी
गया : बीती आठ मई को डायन का आरोप लगा कर बाराचट्टी के सोनिया गांव के केबलिया टोले की एक महिला की पीट-पीट हत्या कर देने के बाद अब उसके पति को भी जन से मार देने की धमकी दी जा रही है. महिला के पति संजय साव ने सोमवार को इस मामले में एसएसपी […]
गया : बीती आठ मई को डायन का आरोप लगा कर बाराचट्टी के सोनिया गांव के केबलिया टोले की एक महिला की पीट-पीट हत्या कर देने के बाद अब उसके पति को भी जन से मार देने की धमकी दी जा रही है. महिला के पति संजय साव ने सोमवार को इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा से गुहार लगाते हुए कहा है कि रविवार की रात में उनके घर के बाहर एक पोस्टर चिपका दिया गया व उसमें कहा गया है कि केस नहीं उठाने पर उसकी भी हत्या कर दी जायेगी.
इसकी शिकायत लेकर वह बाराचट्टी थाने पहुंचा, लेकिन, थानाध्यक्ष ने फटकार लगा कर भगा दिया. इसके बाद वह एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा. इसके बाद एसएसपी ने बाराचट्टी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि महिला की हत्या के आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करें. गौरतलब है कि पिछले आठ मई को संजय के घर पर चढ़ कर की गयी मारपीट में संजय की बेटी चांदनी व मां मूर्ति देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. इस घटना में संजय साव के हाथ भी टूट गया था. फिलहाल दोनों मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं.
उधर, बाराचट्टी पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि महिला की हत्या के नौ आरोपितों में से उनके द्वारा अबतक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके कारण आरोपितों का मन बढ़ा हुआ है व रविवार की रात में संजय साव के घर पर पोस्टर चिपका कर केस उठाने की बातें कही गयीं है. साथ ही केस नहीं उठाने की स्थिति में जान मार देने की चेतावनी भी पोस्टर के माध्यम से दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement