दो लाख रुपये की मांगी गयी थी रंगदारी
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को पीटा, 45 हजार लूटे
दो लाख रुपये की मांगी गयी थी रंगदारी सभी अपराधियों की करतूत सीसी कैमरे में कैद अपराधियों ने एक दुकानदार को भी दी धमकी मानपुर : मानपुर में बीते कुछ दिनों से अपराधियों का हौसला बढ़ता दिख रहा है. कभी व्यापारी से रंगदारी तो कभी व्यापारी का अपहरण किये जाने का मामला बढ़ता ही जा […]
सभी अपराधियों की करतूत सीसी कैमरे में कैद
अपराधियों ने एक दुकानदार को भी दी धमकी
मानपुर : मानपुर में बीते कुछ दिनों से अपराधियों का हौसला बढ़ता दिख रहा है. कभी व्यापारी से रंगदारी तो कभी व्यापारी का अपहरण किये जाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार की देर शाम हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद बड़ा इनारा के पास राजू इलेक्ट्रोनिक्स नामक प्रतिष्ठान के मालिक श्रवण कुमार के साथ आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट की और 45000 रुपये व गले से सोने की चेन लूट ली. श्रवण मूल रूप से बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शेखा बिगहा गांव का रहने वाला है. अपराधियों ने श्रवण पर एकाएक हमला बोल दिया. श्रवण को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि पहले भी दो लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगी गयी थी.
अपराधियों ने धमकी दी है कि पुलिस को सूचना दोगे तो जान मार देंगे. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है. इसमें निर्भय कुमार यादव, बरुण कुमार, टिंकू शर्मा के अलावा अन्य अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement