कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयार
Advertisement
योगस्थल पर रहेंगे एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयार गया : समाहरणालय सभाकक्ष शुक्रवार काे प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में योग शिविर में विधि व्यवस्था काे लेकर समीक्षा पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी ओर से गांधी मैदान में आयोजन की तैयारी पूरी की गयी है. 12, 13 व 14 मई […]
गया : समाहरणालय सभाकक्ष शुक्रवार काे प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में योग शिविर में विधि व्यवस्था काे लेकर समीक्षा पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी ओर से गांधी मैदान में आयोजन की तैयारी पूरी की गयी है. 12, 13 व 14 मई को गांधी मैदान में प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर कार्यक्रम आयोजित है. 12 मई को ही बोधगया के कालचक्र मैदान में संध्या 5:00 से 7:30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव शनिवार काे प्रातः 4:40 तक गांधी मैदान के मंच पर आ जायेंगे. इसके बाद 5:30 बजे से 7:30 बजे तक योगासन सिखलाने का कार्यक्रम चलेगा. अपर समाहर्ता ने सिविल सर्जन को एंबुलेंस व जिला अग्निशमन पदाधिकारी को फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांधी मैदान के समीप समय पर रखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement