गया. जंकशन के रेलवे यार्ड में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटना में गुड्स ट्रेन के गार्ड व बी केबिन के लीवर मैन को अपराधियों ने पीट कर उनके समान छीन लिये. घटना के बाद दोनों घायलों को रेल अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. घायल कर्मचारियों में गुड्स गार्ड ब्रजेश कुमार व लीवर मैन संतोष कुमार सिंह हैं. गार्ड ब्रजेश कुमार गुड्स ट्रेन के यार्ड में लगने के बाद लौट रहे थे.
इस दौरान अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया और छह सौ रुपये व वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान छीन लिये. वहीं, दूसरी ओर बी केबिन पर शुक्रवार की रात 12 बजे ड्यूटी पर जाने के क्रम में लीवर मैन संतोष कुमार सिंह को तीन अपराधियों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. रेल पुलिस ने शनिवार की सुबह गार्ड व लीवर मैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. फिलहाल दोनों घायल कर्मचारी ठीक हैं.
घायलों की स्थिति का जायजा लिया : घायल कर्मचारियों से मिलने पहुंचे इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा के अध्यक्ष कृष्णा राम ने घटना की निंदा की है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. पहले भी कई बार रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट व पैसे छीन लेने की घटना हुई है. इस घटना पर यूनियन ने 20 मई को बैठक और 28 मई को मुगलसराय मंडल का घेराव करने का फैसला लिया है.