Advertisement
धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन
दावथ : प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन का काम जारी है. सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद प्रखंड से गुजरने वाली काव व ठोरा नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन और बिक्री का काम चल रहा है. इससे सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही […]
दावथ : प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध बालू खनन का काम जारी है. सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद प्रखंड से गुजरने वाली काव व ठोरा नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन और बिक्री का काम चल रहा है. इससे सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. कुछ दिन पहले तक अवैध बालू निकासी का काम बंद हो गया था.
परंतु पुनः यह काम खुलेआम चल रहा है. एक ट्रेलर बालू तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये में खुलेआम बेचा जा रहा है. कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार दो जिला की सीमा पचदरवा पुल के पास, भुंडाडीह, मिर्जापुर, शहादत डिहरा, सूर्यपुरा प्रखंड के कोसंदा, गोसलडीह गांवों के समीप बालू निकासी चल रहा है. जबकी ठोरा नदी में जमसोना, डमडिहां, अंकोढ़ा के पास बालू निकाला जा रहा है. कुछ जगहों पर बालू निकाल कर भंडारण भी किया जा रहा है. पिछले माह जिला खनन पदाधिकारी, बिक्रमगंज एसडीओ, एसडीपीओ, दावथ सीओ, थानाध्यक्ष ने विभिन्न घाटों का सत्यापन भी किया था. स्थानीय लोगों को उम्मीद बंधी थी कि अब बालू घाटों की बंदोबस्ती हो जायेगी, और सही दर पर बालू मिलने लगेगा, परंतु अभी तक ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में सीओ आशीष कुमार ने बताया कि समय समय पर छापेमारी की जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष से भी बात कर सहयोग लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement