कहीं बाइक गड्डे में गिरी तो कहीं ऑटो-स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर
गया : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत व 10 लोग घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे मगध मेडिकल अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. पहली घटना शनिवार रात की है व दूसरी घटना रविवार दोपहर की है.
शनिवार की रात केवाली गांव से बैगोमन बरात जा रहे दो बाइक सवार व्यक्ति परैया रोड स्थित झिकटिया गांव के पास सड़क किनारे गड्ढा में बाइक समेत गिर गये. इससे बाइक चला रहे केवाली गांव के रहनेवाले गणेश शर्मा के 30 वर्षीय बेटे शशि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व पीछे बैठे उसी गांव के महेश शर्मा के 26 वर्षीय बेटे निरंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. निरंजन का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में कराया जा रहा है.
दूसरी घटना रविवार की सुबह गया-पंचानपुर रोड स्थित जमुने गांव के पास ऑटो-स्कॉर्पियो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बच्ची पिंकी कुमारी की मौत हो गयी व पांच लोग घायल हो गये. इसमें 15 वर्षीय बच्ची नेहा कुमारी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अन्य का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
इधर सड़क दुर्घटना में पिंकी की हुई मौत से गुस्साये परिजनों व शुभचिंतकों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे चंदौती थाना प्रभारी उमेश यादव ने लोगों को समझाया और जाम हटवाया. इसके अलावा रविवार की सुबह एसएसपी आवास के सामने सड़क पार कर रहे गेवाल बिगहा के रहनेवाले 40 वर्षीय संतोष कुमार तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. कोंच-गुरारू रोड में ऑटो व बोलेरो के बीच हुई टक्कर में धीरेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
घायलों का कराया जा रहा बेहतर इलाज : एसडीओ ने कहा कि घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. इधर टाउन ब्लॉक बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में मृतका के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दे दिये गये हैं.