28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कसरत शुरू

सड़क के हिस्सों में आने वाले बिजली के पोल व ट्रांसफाॅर्मर को भी हटाने का तैयार किया जा रहा प्रस्ताव चौक इलाके के ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करने का दिया जायेगा प्रस्ताव गया : शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर कसरत शुरू हो गयी है. शनिवार को एसडीओ […]

सड़क के हिस्सों में आने वाले बिजली के पोल व ट्रांसफाॅर्मर को भी हटाने का तैयार किया जा रहा प्रस्ताव
चौक इलाके के ऑटो स्टैंड को शिफ्ट करने का दिया जायेगा प्रस्ताव
गया : शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर कसरत शुरू हो गयी है. शनिवार को एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी यूके चौधरी, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर व नगर प्रबंधक ने काशीनाथ मोड़, जयप्रकाश झरना, मिर्जा गालिब, गेवाल बिगहा, किरानी घाट, चौक, जीबी रोड व प्रेतशीला के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान बेहतर ट्रैफिक सिस्टम में बाधा बनने वाले
हर वीक प्वाइंट को चिह्नित करने के साथ ही उनमें क्या-क्या बदलाव कियेेे जाएं, यह भी तय किया गया. डीएम अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को ही इन अधिकारियों से शहर का निरीक्षण कर ट्रैफिक सिस्टम को सुचारु बनाने में आ रहीं बाधाओं को चिह्नित करने व रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को देंगे. इसके बाद उनके द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर काम शुरू किया जायेगा.
चौक पर फुटपाथ की होगी चेनिंग
जीबी रोड से टावर चौक तक फुटपाथ पर अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गयी है. चौक इलाके में पूरे दिन काफी भीड़ होने व वाहनों के आवागमन के कारण वहां ट्रैफिक कंट्रोल करना चुनौती है.
तय किया गया है कि चौक इलाके में फुटपाथ की लोहे के राॅड की मदद से चेनिंग करायी जायेगी, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को रोड पर नहीं चलना पड़े. आॅटो के लिए भी उस इलाके में अलग पंक्ति तैयार की जायेगी, जिससे रोड का फ्लो जाम नहीं होगा. आॅटो स्टैंड को भी शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया जायेगा.
आॅटो के प्रवेश पर लगेगी रोक : वजीरगंज व मानपुर इलाके से आने वाले अाॅटो को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए भी प्लानिंग शुरू की जा रही है.
किरानी घाट में धोबी घाट के पास वाली जमीन की लेवलिंग करा कर वहां स्टैंड तैयार किये जाने का प्रस्ताव है. मानपुर व वजीरगंज की ओर से आने वाले आॅटो को यहीं रोक दिया जायेगा. शुक्रवार को डीएम के साथ बैठक के दौरान एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने भी बाहरी क्षेेत्र से आने वाले आॅटो को शहर में प्रवेश नहीं करने देने का प्रस्ताव दिया था.
बिजली के पोल हैं बाधक : शहर में बिजली के खंभे भी सड़क की चौड़ाई होेेने के लिए जिम्मेदार हैं. एसडीओ ने बताया कि बिजली के पोल और ट्रांसफाॅर्मर की वजह से भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है.
प्रेतशिला इलाके के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पूरे साल पिंडदानियों का आना-जाना लगा रहता है व इस इलाके में अक्सर बड़ी गाड़ियां आती हैं. उस इलाके में सड़क पर कई बिजली के खंभे हैं. इसकी वजह से सड़क के ढाई फुट हिस्से का इस्तेमाल नहीं हो पाता है. शहर के दूसरे इलाकों में भी बिजली के पोल व ट्रांसफाॅर्मर को सड़क से हटाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
फुटपाथ की चौड़ाई कम करने की तैयारी
एसडीओ ने बताया कि काशीनाथ मोड़ के अलावा शहर में लगभग सभी जगहों पर काफी चौड़ा फुटपाथ है, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. साथ ही फुटपाथ पर भी अतिक्रमण है और इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
एसडीओ ने बताया कि फुटपाथ को कम कर सड़क की चौड़ाई अधिक करने की जरूरत है, जिससे गाड़ियों का दबाव अधिक होने पर जाम की समस्या नहीं हो. जय प्रकाश झरना, गेवाल बिगहा और मिर्जा गालिब काॅलेज के पास रोड इंटरसेक्शन को ब्लाॅक किया जायेगा. चारों ओर से ओपेन रोड होने की वजह से गाड़ियों का फ्लो अधिक है, जिससे जाम लग जाता है. इसे रोकने के लिए ट्रैफिक ट्राॅली का प्रयोग किया जायेगा व गाड़ियों के लिए यू टर्न की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें