35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : नाला रोड में बंधक बना व्यवसायी के घर डकैती

गया : स्वराजपुरी रोड स्थित नाला रोड में पाइप व्यवसायी के घर शनिवार की देर रात डकैतों ने हमला बोल कर हथियार के बल पर करीब 30 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना को अंजाम देकर भागते समय एक डकैत घायल हाे गया, जिसे किसी अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर […]

गया : स्वराजपुरी रोड स्थित नाला रोड में पाइप व्यवसायी के घर शनिवार की देर रात डकैतों ने हमला बोल कर हथियार के बल पर करीब 30 लाख रुपये की डकैती कर ली. घटना को अंजाम देकर भागते समय एक डकैत घायल हाे गया, जिसे किसी अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लूटे गये सामान में सोने की 60 गिन्नियां, जेवर व करीब 15 लाख रुपये नकद शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, पाइप व्यवसायी अशोक गुप्ता नाला रोड स्थित मकान में पूरे परिवार के साथ सो रहे थे. शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे चार डकैत बगल के खाली मकान से होकर उनके घर में घुस गये. डकैतों ने घर में घुसते ही हथियार के बल पर अशोक गुप्ता को अपने कब्जे में लेकर हाथ, पैर व मुंह में सेलोटेप लगा दिया.
इसके बाद पत्नी शारदा देवी को भी कब्जे में लेकर हाथ, पैर व मुंह में सेलोटेप लगा दिया. डकैतों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में घायल व्यवसायी दंपती को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लूटपाट के दौरान डकैतों ने दंपती को धमकी दी कि घर में रखे जेवर व नकदी दे दें, नहीं तो जान मार देंगे.
दोनों ने नकद और वह अलमारी, जिसमें जेवर रखे थे, डकैतों के हवाले कर दिया. इसके बाद डकैत बच्चों के कमरे में पहुंचे. वहां डकैतों को देखते ही बच्चे चिल्लाने लगे. इससे आक्रोशित होकर बच्चों के साथ भी मारपीट की.
  • हथियार के बल पर करीब 30 लाख रुपये की डकैती
  • भागते समय एक डकैत हुआ घायल, किसी अस्पताल से पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • डकैतों ने व्यवसायी व पत्नी के पैर-हाथ व मुंह में लगाये सेलोटेप
  • व्यवसायी दंपती को बांध कर की पिटाई, जेपीएन अस्पताल में भर्ती
छत से कूदने के दौरान हुआ घायल
लूटपाट को अंजाम देने के बाद करीब ढाई बजे घर की छत से कूदने के दौरान एक डकैत घायल हो गया. उसके शरीर से काफी खून निकलने के निशान मिलेे हैं. बाद में पुलिस ने उसे किसी अस्पताल से इलाज के दौरान पकड़ लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक डकैत को पकड़ा गया है. अन्य को पकड़ने के लिए दबिश जारी है.
मामले की जांच में अधिकारी जुटे हैं. जल्द ही अन्य डकैतों की पहचान कर ली जायेगी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके अलावा डॉग स्क्वाड ने भी जांच की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें