Advertisement
गया : जलापूर्ति केंद्र तैयार पाइपलाइन नदारद
गया : जलापूर्ति केंद्र बने छह माह बीत गये, लेकिन पाइपलाइन का पता ही नहीं है. यह हाल ब्राह्मणी घाट जलापूर्ति केंद्र का है. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 38 व 39 में वाटर सप्लाई देने के लिए नगर निगम की ओर से करीब 87 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना पारित की गयी. कुछ दिन […]
गया : जलापूर्ति केंद्र बने छह माह बीत गये, लेकिन पाइपलाइन का पता ही नहीं है. यह हाल ब्राह्मणी घाट जलापूर्ति केंद्र का है. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 38 व 39 में वाटर सप्लाई देने के लिए नगर निगम की ओर से करीब 87 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना पारित की गयी. कुछ दिन तक अधिकारियों की लापरवाही के कारण टेंडर के बाद भी योजना पर काम शुरू ही नहीं हो सका.
काफी उठा-पटक के बाद काम शुरू हुआ अौर छह माह में जलापूर्ति केंद्र बन कर तैयार हो गया, पर पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी. शहर के बीच व फल्गु के तट पर दोनों वार्ड होने के बाद भी यहां वर्षों से पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे हैं. उनकी समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है़ नये बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दोनों वार्डों में वाटर सप्लाई देने के लिए जलापूर्ति केंद्र बनाने का फैसला लिया. इसके बाद यहां के लोगों को लगा था कि इस बार गर्मी में पानी की समस्या नहीं होगी. शुरू में काम तेजी से किया गया. पर, बाद में काम की गति ऐसी रही कि जलापूर्ति केंद्र बनाने का काम पूरा होने पर भी पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी. लोगों का कहना है कि पाइपलाइन नहीं बिछायी जाने के कारण जलापूर्ति केंद्र का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है.
अफसर व ठेकेदारों के रवैये से जनप्रतिनिधि गुस्से में
अधिकारी व ठेकेदार जलापूर्ति केंद्र बनने के बाद भी पाइपलाइन बिछाने में टालमटोल कर रहे हैं. गर्मी से पहले अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि इस बार किसी को पानी की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. लेकिन, उनके काम करने की रफ्तार से ऐसा लगता है कि लोगों की दिक्कत से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. नादरागंज मेन रोड में पाइप बिछाये गये हैंं, सड़क को बर्बाद कर छोड़ दिया गया है.
संतोष कुमार, पार्षद, वार्ड 38
वार्ड में सबसे अधिक पानी के लिए ब्राह्मणी घाट मुहल्ले के लोग परेशान होते हैं. क्योंकि, यहां प्राइवेट बोरिंग कराना सबके लिए संभव नहीं है. अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लोग पानी का इंतजाम दूर से करते हैं. पार्षद होने के नाते बोर्ड की बैठक में योजना पारित कराया. योजना का टेंडर भी हो गया है. पहले अधिकारी के पेच में काम फंसा रहा, अब ठेकेदार काम शुरू करने में देरी कर रहे हैं.
संजय सिन्हा, पार्षद, वार्ड 39
जिन मुहल्लों में पानी पहुंचाने की है योजना
नये जलापूर्ति केंद्र से वार्ड नंबर 38 के कोइरीबारी, खजांची गली, मल्लाहटोली, राजेंद्र आश्रम, नादरागंज, रेहट गोदाम गली, नवागढ़ी व नीम तर मुहल्ले में पानी पहुंचाना है. इसके अलावा वार्ड नंबर 39 के ब्राह्मणी घाट ऊपरी मुहल्ले की सभी गलियों में पाइपलाइन विस्तार कर पानी देने की योजना है. लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 38 में अब तक वाटर सप्लाई के लिए पाइप नहीं बिछायेेे गयेे हैं. इस बार नादरागंज मुख्य सड़क पर पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा वार्ड 39 के ब्राह्मणी घाट ऊपरी मुहल्ले में प्राइवेट बोरिंग संभव नहीं होने के कारण लोग पहाड़ी के नीचे से पानी ले जाकर काम चलाते हैं. यहां भी पाइपलाइन के माध्यम से वाटर सप्लाई देने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement