Advertisement
बदली जायेंगी रेलवे स्टेशन की पुरानी लाइटें
गया : गया रेलवे स्टेशन पर एलइडी लाइट को लगाने का कार्य शुरू हो गया है. स्टेशन परिसर स्थित टिकटघर, पूछताछ कार्यालय, पॉर्टिको, ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म पर एलइडी लाइटें लगायी जा रही हैं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलइडी लाइन लगाने की योजना 2016-17 में बनायी गयी थी लेकिन, फंड नहीं होने के […]
गया : गया रेलवे स्टेशन पर एलइडी लाइट को लगाने का कार्य शुरू हो गया है. स्टेशन परिसर स्थित टिकटघर, पूछताछ कार्यालय, पॉर्टिको, ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म पर एलइडी लाइटें लगायी जा रही हैं. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलइडी लाइन लगाने की योजना 2016-17 में बनायी गयी थी लेकिन, फंड नहीं होने के कारण लाइटें नहीं लगायी जा सकी थीं. लाइट लगाने से चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो गयी है. बताया जाता है कि पहले जो लाइट स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों लगायी गयी थी उसे हटा कर नयी एलइडी लाइटें लगायी जा रही हैं ताकि, रेलवे स्टेशन पर कहीं भी किसी को अंधेरे का सामना न करना पड़े.
हर प्लेटफॉर्म पर 15 लाइटें लगायी जायेंगी : एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक एलइडी लाइट लगायी जायेगी. बताया जाता है कि एक प्लेटफॉर्म पर 15 लाइटें लगायी जायेंगी. इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि एलइडी लाइट लगाये जाने की योजना के तहत काम शुरू हो गया है. पहले से लगायी गयी लाइटें हटा कर नयी एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि गर्मी शुरू हो गयी है. हर प्लेटफॉर्म पर नये-नये पखें लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि खराब पड़े पंखों को दुरुस्त कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement