24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन के अधिकारियाें ने आग से बचाव के बताये तरीके

गया : अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार काे अग्निशमन सेवा के अधिकारी गया-चेरकी मार्ग पर स्थित विशुनगंज गांव पहुंचे. अग्निशमन सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जागरूकता सप्ताह के दाैरान आग से सुरक्षा व बचाव के लिए नुक्कड़ व जनसभा कर लाेगाें काे जागरूक कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि गैस सिलिंडर […]

गया : अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार काे अग्निशमन सेवा के अधिकारी गया-चेरकी मार्ग पर स्थित विशुनगंज गांव पहुंचे. अग्निशमन सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जागरूकता सप्ताह के दाैरान आग से सुरक्षा व बचाव के लिए नुक्कड़ व जनसभा कर लाेगाें काे जागरूक कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि गैस सिलिंडर आदि से आग लगने की स्थिति में कैसे बचाव किया जाता है.
काैन सी सावधानी बरतनी चाहिए. विशुनगंज गांव के लाेगाें के बीच सिलिंडर के लीक हाेने, आग फैलने व फटने की स्थिति काे प्रयाेग के ताैर पर बताया व उससे बचाव के तरीके भी बताये. गांव वालाें के बीच पंपलेट व लिफलेट बांटा. जागरूकता के लिए पाेस्टर चिपकाये गये.
जिला अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राय: गांवाें में देखा जाता है कि फूस या खपरैल झाेंपड़ी व घर में लाेग टाेका फंसाकर बिजली का बल्ब जला रहे हाेते हैं. कभी असावधानी हुई आेर झाेंपड़ी में आग लग जाती है. शॉट सर्किट से अधिकतर अगलगी की घटनाएं हाेती हैं. उन्हाेंने गलत ढंग से टाेका फंसा कर बिजली जलाने की सलाह नहीं दी. श्री गुप्ता ने बताया कि साेमवार काे विभिन्न स्कूलाें में बच्चाें के बीच अग्नि सुरक्षा बचाव का मॉक ड्रिल व सुरक्षा के टिप्स बताये जायेंगे. रविवार काे विशुनगंज में मॉक ड्रिल में अग्निशमन सेवा के हेमंत कुमार, लक्ष्मण पासवान, दीपक कुमार, डब्लू पांडेय समेत अन्य माैजूद थे.
चार स्थानों पर अागलगी की घटना, टिकारी. अनुमंडल क्षेत्र के चार अलग अलग जगहों पर रविवार को अगलगी की घटना हुई. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अग्नि शमन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टिकारी प्रखंड के रिकाबगंज मुहल्ले स्थित एक आटा चक्की मिल में लगे इंजन के अधिक गर्म हो जाने से आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पा सकी. इसके अलावा कोच प्रखंड के खजूरी पंचायत के नेहोड़ा गांव में कावर पंचायत के कंचनपुर गांव में व परैया प्रखंड के सूडनी गांव में अगलगी की घटना हुई है.
खेत में लगी आग, गेहूं के सैकड़ाें बाेझे जले, मोहड़ा. प्रखंड के अभयपुर गांव में रविवार को गेहूं की खेत में आग लग गयी. इसमें ग्रामीण सुधीर सिंह का एक बीघा, नरेश सिंह का डेढ़ बीघा, रामजन्म सिंह का डेढ़ बीघे में लगी फसल जल गयी. इसके अलावा दिलीप सिंह के खलिहान में रखे गेहूं के 250 बोझे व कपिल सिंह के 200 बोझे व अरहर के भी 70 बोझे आग की चपेट में आ गये. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. अंचल कर्मचारी नागमणि ने स्थल जांच कर अगलगी में हुए नुकसान की रिपोर्ट सीआे से की है.
कुंडिल गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
बांकेबाजार. कुंडिल गांव में रविवार की दोपहर मनोज प्रसाद के घर में शॉट सर्किट से अचानक आग लग जाने से घर का एक कमरा व कमरे में रखी चौकी, कपड़े आदि सामान जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, मनोज प्रसाद के घर में दोपहर में अचानक आग लग गयी. आग लगने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली, ग्रामीणों ने पंपसेट स्टार्ट कर पानी की बौछार की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण ही घर का दूसरा हिस्सा जलने से बच गया. गृहस्वामी मनोज प्रसाद ने बताया कि अगलगी की घटना में घर में रखी चौकी, बिछावन, कपड़े आदि समान जल कर राख हो गये.
नेवारी के पुंज में लगी आग
गया. डेल्हा पुल के नीचे रखे नेवारी के पुंज में रविवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी में नेवारी जल कर राख हो गया. नेवारी का पुंज ओम यादव का बताया जाता है. फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया. अगलगी में करीब 25 हजार रुपये की नुकसान होने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें