गया/ टनकुप्पा/ शेरघाटी: पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा मुहैया कराये गये दो रोगी पशु वाहन सह चलंत पशु चिकित्सालय को डीएम बाला मुरुगन डी ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने पशु चिकित्सा के लिए वाहन में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का मुआयना किया. पशु चिकित्सक दल एक वाहन लेकर शेरघाटी प्रखंड के ढाब चिरैया गांव में पहुंचे, जहां 65 पशुओं का इलाज किया गया.
दूसरी टीम टनकुप्पा के चोवार गांव में पहुंच कर 54 पशुओं का इलाज किया. इससे पशुपालकों ने काफी राहत महसूस की. जिला पशुपालन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि कोंच के भ्रमणशील पशु पदाधिकारी डॉ रामाकांत, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार व लखैपुर के भ्रमणशील पशु पदाधिकारी डॉ विजय कुमार आदि के नेतृत्व में रोगी पशु वाहन सह चलंत पशु चिकित्सालय शेरघाटी प्रखंड के ढाब चिरैया गांव में पहुंचा.
वहां पशुओं के इलाज के साथ पशुपालकों को नि:शुल्क परामर्श व दवाएं मुहैया करायी गयी. इसी प्रकार फतेहपुर के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार व बहेड़ा के भ्रमणशील पशु पदाधिकारी डॉ शिवशंकर ओझा के नेतृत्व में रोगी पशु वाहन सह चलंत पशु चिकित्सालय टनकुप्पा प्रखंड के चोवार गांव पहुंच कर पशुओं का इलाज किया. उन्होंने बताया कि चलंत पशु चिकित्सालय के लिए पूरे एक माह का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, ताकि अधिक-से-अधिक पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके.
टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के चोवार गांव में पशुओं में होनेवाली बीमारियों व उससे बचाव की भी जानकारी दी गयी. पशुओं के इलाज में महेंद्र यादव व मोसाफिर प्रसाद आदि ने अहम भूमिका निभायी.