गया: डेल्हा थाने क्षेत्र के अंदर बैरागी मुहल्ला स्थित एक कुएं से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव बरामद किया. महिला की पहचान अंदर बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले अमित कुमार की पत्नी 25 वर्षीया बबली देवी के रूप में हुई. मामले की छानबीन करने पहुंचे डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने मुहल्लेवासियों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि बबली डेल्हा थाना क्षेत्र के भलुआही-खरखुरा के रहनेवाले इंद्रदेव प्रसाद की बेटी थी.
इस मामले में बबली के भाई रोशन कुमार ने उसके पति अमित कुमार व ननद मीरा देवी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे मुहल्लेवासियों को आभास हुआ कि कुएं में कोई गिरा पड़ा है. थोड़ी देर में पता चला कि कुएं में पानी नहीं है. झांकने पर पता चला कि कुएं में एक महिला गिरी हुई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि कुएं की गहराई काफी अधिक थी. लोगों ने महिला के शव को निकालने का प्रयास किया.
लेकिन, कुएं के अंदर ऑक्सीजन काफी कम था. इससे कुएं के अंदर गये लोगों को घुटन महसूस हुई. लेकिन, किसी तरह महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया.
दहेज के लिए ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित : इंस्पेक्टर ने बताया कि रोशन ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है. रोशन का कहना है कि करीब छह वर्ष पहले उनकी बहन की शादी अमित से हुई थी. लेकिन, दहेज की मांग को लेकर ससुरालवाले उनकी बहन को हमेशा मारपीट करते थे.