गया: बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल पर ब्याज के लिए फरवरी से चलाये जा रहे वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना 31 मई को खत्म होने वाली है.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (गया शहरी) बिनोद प्रजापति ने बताया कि उपभोक्ता के लिए अब केवल 19 दिन बचे हैं. उपभोक्ता विभाग के सब डिवीजन कार्यालय जाकर बिल माफी करवा सकते हैं.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति (गया शहरी) ने बताया कि संबंधित उपभोक्ता सब डिवीजन-एक (चंदौती), सब डिवीजन-दो (गोलपत्थर) व सब डिवीजन-तीन (चांदचौरा) में जाकर ब्याज माफ करा सकते हैं. उपभोक्ताओं को अपने साथ बिजली बिल ले जाना होगा.