कारागार भेजे गये आरोपितों को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस
Advertisement
भारत बंद के दौरान गिरफ्तार 28 समर्थक गये जेल
कारागार भेजे गये आरोपितों को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस नामजद आरोपितों की रेल पुलिस ने बनायी विशेष टीम गया : गया. भारत बंद के दौरान उत्पात मचानेवाले गिरफ्तार 28 प्रदर्शनकारियाें काे मंगलवार काे जांच-पड़ताल के बाद काेर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. सिविल लाइंस थाने के थानाध्यक्ष हरि […]
नामजद आरोपितों की रेल पुलिस ने बनायी विशेष टीम
गया : गया. भारत बंद के दौरान उत्पात मचानेवाले गिरफ्तार 28 प्रदर्शनकारियाें काे मंगलवार काे जांच-पड़ताल के बाद काेर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. सिविल लाइंस थाने के थानाध्यक्ष हरि आेझा ने बताया कि गिरफ्तार लाेगाें में जिला युवा राजद अध्यक्ष सतीश कुमार दास सहित 28 शामिल हैं. जेल भेजे गये आरोपितों ने बंद के दाैरान शहर में ताेड़फाेड़, आगजनी, रेलवे परिसंपत्ति काे नुकसान पहुंचाने से लेकर उत्पात मचाने में अहम भूमिका निभायी थी. इधर जेल भेजे गये 28 बंद समर्थकों को रेल पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है.
रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर जम कर किये गये तोड़-फोड़ मामले में सोमवार को 38 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए व दो हजार अज्ञात लोगों के विरुद्ध गया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इनमें से पांच को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. श्री सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिये जाने कि तैयारी की जा रही है. अन्य आरोपितों की की गिरफ्तारी के लिए रेलवे की एक टीम बनायी गयी है. टीम में रेल डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर सुशील कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर व जवान शामिल हैं. नामजद अभियुक्तों में गांधी पासवान, रामाकांत पासवान, हीरालाल पासवान, उमेश पासवान, संजीत कुमार पासवान व चंदन पासवान सहित सत्येंद्र कुमार ग्राम रेहुआ, सुनील प्रसाद खरखुरा शामिल हैं.
इसी मामले में रॉकी कुमार गुरुद्वारा रोड, तौफीक आलम करियादपुर बाजार, शमशाद बड़की डेल्हा, बलीराम यादव रामपुर, गुडू दास मुरली पहाड़, शुभम कुमार सोलरा, सुमंत कुमार गुरुआ, रामचंद्र कुमार व रवि कुमार धनिया बगीचा, दीपक कुमार लक्ष्मी नगर को भी नामजद बनाया गया है. इसी तरह दर्ज मामले में मनोज कुमार, ब्रिजू पासवान, राकेश कुमार, विक्रम कुमार व सूरज कुमार टेकुनाफार्म, यश कुमार सहमीर तक्या, बाबुलाल दास बाबू बिगहा, मनोहर पासवान पहाड़पुर, उपेंद्र पासवान चरोवा, शैलेंद्र कुमार नीरघाटी बिगहा, रंजीत कुमार असठीया, प्रवीण कुमार कलेर, सतीश कुमार चेरकी, प्रकाश कुमार रफीगंज, अनुज कुमार मखदुमपुर-गुरुआ, पप्पू कुमार गुरारू, गौतम कुमार मौलानगर-अतरी, रामाबाबू अतरी, रतन पासवान छोटकी नवादा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement