कम वर्षा होने के कारण बनी है ऐसी स्थिति
Advertisement
गर्मी का कहर अभी बाकी छह इंच गिरा जलस्तर
कम वर्षा होने के कारण बनी है ऐसी स्थिति गया : जिले में गरमी ने अभी अपना तेवर दिखाना शुरू नहीं किया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट शुरू हाे गया है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च महीने में ही भू-जलस्तर छह इंच तक डाउन […]
गया : जिले में गरमी ने अभी अपना तेवर दिखाना शुरू नहीं किया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट शुरू हाे गया है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च महीने में ही भू-जलस्तर छह इंच तक डाउन हो गया है. ऐसे में जब गर्मी पूरे उफान पर होगी तो जल संकट की भयावहता का अंदाजा इन क्षेत्रों में सहज ही लगाया जा सकता है. पीएचईडी के अधिकारी कहते हैं कि कम वर्षा होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. कम बारिश के कारण जिले में ग्राउंड वाटर लेवल पूरी तरह से रिचार्ज नहीं हो सका है.
पिछले साल के मुकाबले तीन इंच ज्यादा डाउन हुआ लेवल पीएचईडी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों को देखें तो पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले इस दफा तीन इंच भू-जलस्तर ज्यादा डाउन हुआ है.
पहाड़ी इलाकों का भू-जलस्तर तेजी से गिरा है. इसमें नीमचक बथानी, मोहड़ा, बाराचट्टी, टिकारी, टनकुप्पा आदि इलाके प्रमुख हैं. पीएचईडी के अधिकारी कहते हैं कि इन इलाकों का भौगोलिक परिदृश्य ऐसा है कई जगहों पर बोरिंग करने के बाद भी पानी बमुश्किल ही मिल पाता है.
प्रखंड के पांच-पांच गांवों के भू-जलस्तर की होती मापी माह में हर सप्ताह पीएचईडी द्वारा भू-जलस्तर की मापी होती है. हर प्रखंड के पांच-पांच गांवों से भू-जलस्तर की मापी होती है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए समीप के किसी व्यक्ति को भी इसमें शामिल किया जाता है. इसके बाद ही कर्मी उस चापाकल के पानी के लेयर की मापी करते हैं. यही रिपोर्ट हर माह पीएचईडी मुख्यालय पटना को भेजी जाती है.
प्रखंडवार भू-जलस्तर एक नजर में
प्रखंड पंचायत गांव फरवरी का भू-जलस्तर मार्च का भू-जलस्तर
डुमरिया कोल्हूबार सोनपुरा 25 फुट तीन इंच 26 फुट 11 इंच
इमामगंज लावाबार सोपड़ी 20 फुट शून्य इंच 21 फुट एक इंच
शेरघाटी चेरकी खंडेल 26 फुट तीन इंच 26 फुट 10इंच
डोभी नीमा सीता चक 27 फुट पांच इंच, 27 फुट 10 इंच
बाराचट्टी काहूदाग काहूदगा बसेडिया 25 फुट छह इंच 28 फुट शून्य इंच
मोहनपुर खरडीह नावाडीह 23 फुट पांच इंच 23 फुट 11 इंच
बांकेबाजार बांकेबाजार बाबाधाम 28 फुट शून्य इंच 32 फुट नौ इंच
गुरुआ बैलोटी मंगलीचक 25 फुट दो इंच 29 फुट चार इंच
आमस आमस आमस 20 फुट शून्य इंच 22 फुट तीन इंच
गुरारू रौना महादेवपुर 36 फुट11 इंच 37 फुट तीन इंच
बोधगया इलरा इलरा 54 फुट सात इंच 54 फुट 10 इंच
कोच कुरमावां अहियापुर 25 फुट 11 इंच 26 फुट दो इंच
टिकारी भोरी मतई 37 फुट एक इंच 37 फुट पांच इंच
बेलागंज ऐरकी शेखुपुरा 37 फुट 11 इंच 38 फुट तीन इंच
परैया करहट्टा परसावां 21 फुट नौ इंच 22 फुट तीन इंच
वजीरगंज महुएत एंकबा 36 फुट छह इंच 39 फुट 10 इंच
अतरी बराबर बराबर 27 फुट तीन इंच 29 फुट चार इंच
खिजरसराय होरमा होरमा 33 फुट चार इंच 35 फुट दो इंच
मोहड़ा गेहलौर मोहनुपर 30 फुट एक इंच 31 फुट दो इंच
बथानी मनियारा खेसाड़ी 31 फुट 10 इंच 33 फुट चार इंच
फतेहपुर मोरहे पकड़ी 22 फुट सात इंच 24 फुट शून्य इंच
टनकुप्पा गजाधरपुर काजी बिगहा 45 फुट दो इंच 46 फुट छह इंच
मानपुर सोहयपुर सोहयपुर 36 फुट आठ इंच 39 फुट एक इंच
नगर केशर धरमपुर कोसमा 36 फुट शून्य इंच 36 फुट तीन इंच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement