गया : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ गया इकाई की ओर से गुरुवार को शासी परिषद पटना के सदस्यों का पुतला दहन टावर चौक पर किया गया. बेएसा, पटना, के महासचिव मो बिलाल ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से घबरा गया है. इस कारण कार्यपालक सहायकों को धमकी दी जा रही है कि वे 48 घंटे के अंदर योगदान करें. योगदान नहीं करने पर उन्हें सेवामुक्त कर देने की भी धमकी दी गयी है.
Advertisement
सेवा से हुए मुक्त, तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह
गया : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ गया इकाई की ओर से गुरुवार को शासी परिषद पटना के सदस्यों का पुतला दहन टावर चौक पर किया गया. बेएसा, पटना, के महासचिव मो बिलाल ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से घबरा गया है. इस कारण कार्यपालक सहायकों को धमकी दी […]
बेएसा के गया जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार कार्यपालक सहायकों की मांग पूरा कर दे, तो वे हड़ताल वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक वर्षों से अपने विभाग के काम करने के साथ ही वे सभी काम भी समय पर करते रहे हैं, जो उन्हें जिला प्रशासन की ओर से दिये गये.
उन्होंने सवाल किया कि आखिर परीक्षा देकर मानदेय में बढ़ोतरी करने की बात क्यों की जा रही है? वह सरकार से चाहते हैं कि उन्हें उनका हक मिले. उनके अधिकार उन्हें दिये जायें. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनलोगों का यह आंदोलन जारी रहेगा. कहा जा सकता है कि आंदोलन और भी तेज होगा.
पुतला दहन करने के दौरान कार्यपालक सहायकों ने कहा कि उन्हें सेवा मुक्त करने की धमकी दी जा रही है. अगर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया, तो कार्यपालक सहायक सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे. इसकी पूरी जवाबदेही शासी परिषद पटना और राज्य सरकार की होगी. हड़ताल के चौथे दिन गांधी मैदान के पांच नंबर गेट से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यपालक सहायक राय काशीनाथ मोड़, डाक बंगला रोड, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचे. यहां पहुंच कर शासी परिषद के सदस्यों का पुतला दहन किया गया.
इस मौके पर जिला सचिव अभिषेक सागर, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जिला सचिव अभय नारायण, अशोक कुमार नीरज, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रियदर्शन, रोहित रंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, सुनील कुमार, जफर आलम, रॉबिन, राजेश कुमार, सनु कुमारी, नागराज, लवली कुमारी व राजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शासी परिषद सदस्यों का पुतला दहन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement