17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में दाखिले के लिए दो अप्रैल तक होगा आवेदन

स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम हैं शामिल 28 व 29 अप्रैल को ली जायेगी टेस्ट परीक्षा 25 मई को घोषित किया जायेगा परीक्षा परिणाम गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अकादमिक सत्र 2018-19 में दो अप्रैल तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. इस वर्ष सीयूएसबी ने 45 विषयों के लिए […]

स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम हैं शामिल

28 व 29 अप्रैल को ली जायेगी टेस्ट परीक्षा
25 मई को घोषित किया जायेगा परीक्षा परिणाम
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अकादमिक सत्र 2018-19 में दो अप्रैल तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. इस वर्ष सीयूएसबी ने 45 विषयों के लिए नामांकन आमंत्रित किया गया. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम शामिल हैं. सीयूएसबी ने इस वर्ष से व्यावसायिक कोर्सों के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर कुछ नये कोर्स में नामांकन के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया. इनमें एमकॉम, एमएससी भौतिकी, एमएससी रसायन शास्त्र व एमए इतिहास शामिल हैं.
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2018 के माध्यम से 28 व 29 अप्रैल को टेस्ट परीक्षा ली जायेगी. 25 मई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2009 में स्थापित बिहार का प्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी अपने सुचारु व गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए काफी मशहूर है. सीयूएसबी को वर्ष 2016 में नैक से ग्रेड-ए प्राप्त हुआ है.
पंचानपुर के दरियापुर इलाके में सीयूएसबी का 300 एकड़ में भव्य बिल्डिंग बनाया जा रहा है. अकादमिक सत्र 2018-19 से शैक्षिक कार्यक्रमों को लिए तेजी से तैयार किया जा रहा है. सीयूएसबी में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त प्राध्यापक हैं. इनके पास उत्कृष्ट शैक्षिक कौशल के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों से अनुदानित दर्जनों शोध परियोजनाएं हैं, जो बिहार और देश के लिए गर्व की बात है. वहीं, यहां से पढ़नेवाले छात्रों को अच्छी कंपनियों, संस्थानों में अच्छे पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट व इंटर्नशिप मिलने के साथ-साथ कई परीक्षाओं में भी सफलता मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें