बोधगया: बोधगया प्रखंड की चार पंचायतों के इंदिरा आवास के लाभार्थियों को शिविर लगा कर खाते खोले गये. चेरकी में लगाये गये शिविर में कुरमांवा, झिकटिया, नावां व इटरा पंचायत के अनुसूचित जाति के लाभुकों के खाते खोले गये.
बोधगया की बीडीओ अंजू कुमारी ने बताया कि कुरमावां व नावां पंचायत के लाभुकों का खाते मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, चेरकी शाखा में व इटरा व ङिाकटिया पंचायत के लाभार्थियों के खाते मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक में खोला गया. उन्होंने बताया कि आगामी आठ जून को लगने वाले मेगा कैंप में सभी लाभुकों को पासबुक उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके बाद वह अपने खाते से रुपये निकाल कर आवास बनाने में जुट जायेंगे.
हालांकि, बीडीओ ने बताया कि खाते से रुपये निकालने के बाद अगर कोई लाभार्थी आवास बनाने के काम में पैसे का उपयोग नहीं करेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी. बीडीओ ने बताया कि पूर्व में आवंटित इंदिरा आवास के कई लाभुकों पर रुपये लेकर आवास नहीं बनाने के मामले में कार्रवाई की जा रही है.