Advertisement
बिहार : नक्सलियों की लेवी वसूलने के आरोप में डॉक्टर धराया
गया : नक्सलियों की लेवी वसूलने व अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में डुमरिया के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पलामू में पकड़े गये एक नक्सली की निशानदेही पर डुमरिया व गया में डॉक्टर के नर्सिंग होम, घर व परिजन के यहां छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने डुमरिया में […]
गया : नक्सलियों की लेवी वसूलने व अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के आरोप में डुमरिया के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पलामू में पकड़े गये एक नक्सली की निशानदेही पर डुमरिया व गया में डॉक्टर के नर्सिंग होम, घर व परिजन के यहां छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने डुमरिया में नर्सिंग होम से डॉक्टर बीबी वर्मा को गिरफ्तार किया है.
इनकी दवा दुकान से लाखों रुपये की अवैध रूप से रखी दवा जब्त की गयी है. दूसरी ओर, गया के रामपुर थाने के एपी कॉलोनी में डॉक्टर के परिजन राम कुमार वर्मा के यहां छापेमारी कर तीन लाख 10 हजार रुपये जब्त किये गये. प्रखंड के बाजार में अवैध तौर पर प्रैक्टिस कर रहे अगस्त क्लिनिक के मालिक सह ग्रामीण चिकित्सक संघ डुमरिया के प्रखंड सचिव डॉ बीबी वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. चिकित्सक का नक्सलियों से सांठगांठ होने की भी पुलिस को सूचना मिल रही थी.
एसपी (अभियान) अरुण कुमार व इमामगंज डीएसपी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में गया से आये ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकान व उनके क्लिनिक में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवा जब्त की.
अपराधियों ने नक्सली को मारी गोली
गया. बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हुई कई नक्सली वारदातों में शामिल गरवइया गांव का नक्सली आशुतोष यादव पर सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. आशुतोष अपने भाई के साथ बाइक से डोभी जा रहा था. जेहलडीह गांव के पास तीन बाइकों पर सवार नौ लोगों ने घेर कर उसके सीने में तीन गोलियां मारीं. आशुतोष को घायल स्थिति में उसके भाई ने बाइक पर बैठा कर डोभी पीएचसी लाया, जहां से गया रेफर कर दिया गया.
2016 से पहले तक आशुतोष नक्सलियों का ही साथी था. इस पर कई मामले दर्ज हैं. पुरानी अदावत के कारण ही आशुतोष को गोली मारी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement