महाबोधि मंदिर क्षेत्र में वाहन वर्जित क्षेत्र के नियम का किया अनुपालन
Advertisement
गोल्फ कार्ट से बीटीएमसी कार्यालय पहुंचे डीएम
महाबोधि मंदिर क्षेत्र में वाहन वर्जित क्षेत्र के नियम का किया अनुपालन बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर के 100 गज की दूरी तक किसी भी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगने के बाद शुक्रवार को बीटीएमसी की मासिक बैठक में शामिल होने के लिए डीएम अभिषेक सिंह ने गोल्फ कार्ट (गाड़ी) का सहारा लिया. शुक्रवार […]
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर के 100 गज की दूरी तक किसी भी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगने के बाद शुक्रवार को बीटीएमसी की मासिक बैठक में शामिल होने के लिए डीएम अभिषेक सिंह ने गोल्फ कार्ट (गाड़ी) का सहारा लिया. शुक्रवार की शाम को डीएम ने अपनी गाड़ी को समन्वय आश्रम के पास स्थित पार्किंग में खड़ी करायी और यहां से उन्होंने बैटरी चालित गोल्फ कार्ट पर सवार होकर बीटीएमसी पहुंचे. बैठक के बाद भी डीएम ने उसी कार्ट से वापस अपनी गाड़ी तक पहुंचे. उधर, बैठक के बारे में जानकारी मिली कि मासिक बैठक में महाबोधि मंदिर की दान पेटियों व अन्य श्रोतों से होने वाली आय व विभिन्न मदों में व्यय की जानकारी ली गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement