35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से लापता आठवीं के स्टूडेंट को मार डाला, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

छात्र के सिर पर पत्थर से हमले के हैं निशान अलीगंज का रहनेवाला था 17 वर्षीय असद गया : शहर के कटारी हिल के पास शताब्दी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव शुक्रवार को मिला. मृतक की पहचान शहर के अलीगंज मुहल्ले के रहनेवाले असगर अली के 17 वर्षीय पुत्र असद […]

छात्र के सिर पर पत्थर से हमले के हैं निशान

अलीगंज का रहनेवाला था 17 वर्षीय असद
गया : शहर के कटारी हिल के पास शताब्दी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव शुक्रवार को मिला. मृतक की पहचान शहर के अलीगंज मुहल्ले के रहनेवाले असगर अली के 17 वर्षीय पुत्र असद अली के रूप में की गयी है. वह गया हाईस्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद चंदौती, डेल्हा व रेल पुलिस के अधिकारियाें ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि युवक के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या की गयी है. मौके पर खून से लगा पत्थर भी पड़ा मिला है.
रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इस दौरान रेल पुलिस, चंदौती व डेल्हा थाने की पुलिस शव को उठाने को लेकर उलझती रही और एक-दूसरे का इलाका होने की बात करते रहे. इस बीच चंदौती थाने की पुलिस घटना स्थल पर चली गयी. इसके बाद रेल डीएसपी सुनील कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध
मेडिकल भेजा.
दो घंटे तक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा
आस-पास के लोगों ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर लगभग दो घंटे तक पड़ा रहा. अलग-अलग थानों की पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बता कर शव उठाने से टालमटोल कर करती रही. रेल पुलिस चंदौती थाना की पुलिस को कहती, तो चंदौती पुलिस रेल क्षेत्र का हवाला देती रही. बाद में चंदौती थाने की पुलिस चली गयी. इसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
क्या कहते हैं रेल डीएसपी : रेल डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि युवक का शव कटारी हिल पुल के नीचे मिला, जो रेलवे ट्रैक से काफी दूर है. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जिला पुलिस के एसपी को घटना की सूचना भी दी.
क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष : रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृतक के पिता असगर अली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने आशंका जतायी कि युवक की हत्या गुरुवार की रात ही कर दी गयी थी.
गुरुवार से था लापता
मृतक के परिजनों ने रेल डीएसपी को बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे से युवक अपने घर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. साथ ही अास-पास के दोस्तों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह परिजनों को पता पता चला कि शताब्दी पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक की पहचान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें