Advertisement
मानपुर में निगमकर्मी की गोली मार हत्या, दो हिरासत में
मानपुर : गया नगर निगम के एक और सफाई मजदूर की गुरुवार की देर रात घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक मानपुर के अबगीला पहाड़तल्ली स्थित सहवारा नगर के रामस्वरूप मांझी का 25 वर्षीय बेटा मुन्ना मांझी बताया गया है. वजीरगंज के बभंडी गांव के रहनेवाले शरण मांझी पर हत्या […]
मानपुर : गया नगर निगम के एक और सफाई मजदूर की गुरुवार की देर रात घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक मानपुर के अबगीला पहाड़तल्ली स्थित सहवारा नगर के रामस्वरूप मांझी का 25 वर्षीय बेटा मुन्ना मांझी बताया गया है. वजीरगंज के बभंडी गांव के रहनेवाले शरण मांझी पर हत्या करने का आरोप लगा है. चर्चा है कि वह मृतक की पत्नी अनीता का प्रेमी है और उसी के इशारे पर मुन्ना की हत्या की गयी है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मुन्ना अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ सोया हुआ था. रात करीब दो बजे मुन्ना मांझी के घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी गयी. गोली की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़े, लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. हत्या के शक की सूई मुन्ना की पत्नी के प्रेमी वजीरगंज निवासी शरण मांझी पर घूम रही है. हत्या की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची. मुन्ना की हत्या कट्टे से गोली चला कर किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
मृतक के घर से 500 गज की दूरी पर पुलिस को अनीता की चप्पल व एक साइकिल भी मिली है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के बाद अपराधी ने बगलवाले की साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों के जगने के बाद अपराधी साइकिल छोड़ कर भाग निकला. हालांकि, पुलिस अनीता देवी की निशानदेही पर ही वजीरगंज के बभंडी गांव से शरण मांझी के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
चार बच्चों का बाप था मृतक
पता चला है कि मुन्ना मांझी को दो लड़के व दो लड़कियां हैं. सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से नीचे है. बच्चों को यह भी नहीं पता है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है. मृतक का नौ वर्षीय बड़ा बेटा सोहन, आठ वर्षीय रोशन, सात वर्षीय बेटी ज्योति व छह वर्षीय दीपा है. घर में मृतक की कमाई पर ही सब लोग आश्रित थे. मृतक करीब डेढ़ वर्ष से नगर निगम में जॉब कार्ड में सफाई मजदूर का काम कर रहा था. निगम के वार्ड नंबर 51 में वह सफाई का काम करता था. मुहल्ले के लोग इस घटना के बाद डरे-सहमे हैं. हर लोग यही कह रहे हैं कि पत्नी ने पति की हत्या करा कर बच्चों को अनाथ कर दिया.
प्रेमी के साथ भाग चुकी है मुन्ना की पत्नी
एक वर्ष पहले मुन्ना की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. मुन्ना के छोटेभाई छोटू मांझी ने बताया कि मुन्ना की पत्नी अनीता देवी अपने प्रेमी के साथ भाग कर करीब तीन महीने तक गायब रही. उसके बाद वह खुद अपने घर पहुंच गयी. पत्नी के घर पहुंचने पर मुन्ना उसे रखने को तैयार नहीं था लेकिन, गांववालों ने दबाव डाला कि चार बच्चे हैं, गलती एक बार की है, सो रख लो. इस पर दोबारा सहवारा नगर रहने लगी.
छोटू ने बताया कि भाई एक सप्ताह पहले काम से घर लौटते वक्त कहा था कि स्लीपर फैक्टरी के पास एक व्यक्ति धमकी दे रहा था. कह रहा था कि पत्नी की ज्यादा निगरानी की, तो गोली मार देंगे. उस वक्त उन्होंने इस बात को हल्के में लिया था. गुरुवार की देर रात तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उसके भाई की हत्या कर दी.
अनीता प्रेमी से रचा चुकी है शादी
स्थानीय लोगों के अनुसार, अनीता जिस वक्त प्रेमी के साथ भागी थी, उसने शरण मांझी से कोर्ट में शादी भी की थी. अनीता का कहना है कि उस वक्त शरण ने दबाव डाल कर एक कागज पर अंगूठा लगवाया था. हत्या के बाद पत्नी अब तक घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शरण मांझी को मुहल्ले में रेलवे लाइन के किनारे बैठे कई बार देखा गया है. सूत्रों का कहना है कि पत्नी के इशारे पर ही प्रेमी ने मुन्ना को गोली मारी है. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के बाद डॉग स्क्वाड ने जांच की है. पुलिस हत्या की तह तक पहुंच गयी है. हत्या पत्नी के परिचित द्वारा की गयी है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement