गया : श्रीभास्यकर स्वामी रामानुजाचार्या जी महाराज की सहशताब्दी व परमाचार्य परमपदी स्वामी परांकुशाचार्य जी महाराज की 153 वीं दिव्य जयंती समारोह का आयोजन अरवल जिले के सरौती में किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न भागों से संत व विद्वान जुटेंगे. इसके ट्रस्टी हरि प्रपन्न उर्फ पप्पूजी ने बताया कि 23 से 27 फरवरी तक ज्ञान, वैराग्य व त्याग की प्रतिमूर्ति स्थानाधीश (सरौती, हुलासगंज, मेहंदिया,
जमुआईन, पुरी व काशाी) अनंतश्री स्वामी रंगरामानुजाचार्य जी महाराज द्वारा आयोजित समारोह में पांच दिवसीय यज्ञ, हवन व प्रवचन होगा. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को श्रीमद् भागवत गीता से संबंधित प्रवचन का आयोजन किया गया है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले संत शामिल होंगे. 22 फरवरी को जलाहरण का आयोजन किया गया है. साथ ही 27 फरवरी को वहां भव्य भंडारा होगा.