21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख

बांकेबाजार : कुंडील गांव में सोमवार को किसान जग नारायण प्रसाद के घर आग लग जाने से नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. सूचना पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान आग की चपेट में आ चुका था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने […]

बांकेबाजार : कुंडील गांव में सोमवार को किसान जग नारायण प्रसाद के घर आग लग जाने से नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. सूचना पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान आग की चपेट में आ चुका था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को भी दी व अग्निशमन वाहन को बुलाने का अनुरोध किया. परंतु, अग्निशमन वाहन लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंचा, तब तक ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था.

गृहस्वामी जग नारायण प्रसाद ने बताया कि सुबह लगभग पौने नौ बजे घर से बाहर परिवार के लोगों के साथ बैठे थे कि अचानक घर के पीछे से धुआं निकलता दिखाई दिया. इस कारण घर में रखे 10 हजार रुपये, अनाज, कपड़ा, टीवी, बांस बल्ला व जानवर के खाने के लिए रखे हुए नेवारी आदि जल गये. पक्का मकान की छत में भी आग की वजह से दरार पड़ गयी.

बस में आग लगने की सूचना से हड़कंप : इमामगंज. रानीगंज स्थित बांस बाजार में सोमवार को यात्री बस में आग लगने की घटना होते-होते बची. इस संबंध में राजेश कुमार, अरविंद कुमार, मनोज प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, विनोद पांडेय, उमेश कुमार, धनंजय कुमार आदि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांस बाजार में सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है.
निर्माणाधीन नाली के दूसरी ओर ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाइ टेंशन तार की ऊंचाई काफी कम है. उस उसी रास्ते से गुजर रही थी, तभी बस पर सवार लोगों को लगा कि बस बिजली के तार से टकरा गयी. इससे हड़कंप मच गया और यात्री शोर मचाने लगे व कुछ तो चलती बस से ही उतरने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें