Advertisement
छात्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज
परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर किडनैपिंग का लगाया आरोप गया : शहर की एलआइजी कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गये सातवीं के छात्र को उसके ही गांव के लोगों द्वारा शनिवार को अपहृत किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत छात्र के पिता ने गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद […]
परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर किडनैपिंग का लगाया आरोप
गया : शहर की एलआइजी कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गये सातवीं के छात्र को उसके ही गांव के लोगों द्वारा शनिवार को अपहृत किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत छात्र के पिता ने गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. बीते दो दिनों से अपहृत चल रहे छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस भी खोजबीन में कुछ भी पता नहीं कर पायी है.
गौरतलब है कि मोहनपुर के रहनेवाले कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रामपुर थान क्षेत्र की एलआइजी कॉलोनी में रहते हैं. कृष्ण सिंह का 12 वर्षीय बेटा रोशन कुमार उर्फ हंसराज शनिवार को अपनी बहन के साथ घर से ट्यूशन के लिए कॉलोनी में ही गया था.
बहन जब कोचिंग से बाहर निकली, तो उसने सोचा कि उसका भाई घर को चला गया होगा. इसके बाद वह कोचिंग से घर को चली आयी. देर रात तक उसका भाई वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिजन चिंतित हो गये. कृष्णा सिंह ने अपने रिश्तेदारों के यहां से जानकारी जुटायी पर हंसराज का कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में रामपुर थाने में कृष्णा सिंह ने आवेदन दिया गया है. उन्होंने आवेदन में आशंका जतायी है कि उनके बेटे को गांव के ही राहुल कुमार, कमलेश सिंह, साहेब सिंह और विनय ने अपहरण कर लिया है.
हंसराज ज्ञान भारती स्कूल के सातवीं क्लास का छात्र है. रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि छात्र के परिजनों के आवेदन के आधार पर छात्र का अपहरण किये जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement