22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी से नहीं मिल रहे शहाबुद्दीन

गया: सीवान जेल से रविवार को गया स्थित सेंट्रल जेल लाये गये पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन किसी भी व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सूचना है कि शहाबुद्दीन से मुलाकात करने सोमवार को राजद के पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु समेत कई नेता सेंट्रल जेल गये थे. लेकिन, पूर्व सांसद ने उनसे मुलाकात नहीं […]

गया: सीवान जेल से रविवार को गया स्थित सेंट्रल जेल लाये गये पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन किसी भी व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सूचना है कि शहाबुद्दीन से मुलाकात करने सोमवार को राजद के पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु समेत कई नेता सेंट्रल जेल गये थे.

लेकिन, पूर्व सांसद ने उनसे मुलाकात नहीं की. इससे राजद नेताओं में मायूसी है. सूचना है कि किसी से मुलाकात नहीं करने की बात शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन को बतायी है.

उधर, शहाबुद्दीन की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व सांसद को सेंट्रल जेल परिसर की नयी बिल्डिंग के स्पेशल वार्ड में पांच अन्य कैदियों क साथ रखा गया है. वार्ड के बाहर पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती की गयी है. रात में ड्रैगन लाइट से स्पेशल वार्ड पर नजर रखी जा रही है. पूर्व सांसद व सेंट्रल जेल की सुरक्षा को लेकर डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने जेल अधीक्षक प्रताप नारायण सिंह व जेलर रामाधार सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं. एसएसपी ने बताया कि जेल में सभी कैदी समान हैं. जेल मैन्युअल के अनुसार कैदियों को सुविधाएं दी जाती हैं.

न शिकायत, न कोई डिमांड
जेल सूत्र बताते हैं कि रविवार को दिन में करीब 10:30 बजे मोहम्मद शहाबुद्दीन को सेंट्रल जेल में लाया गया. सीवान से आये डीएसपी ने स्थानांतरण कर प्रक्रिया पूरी की. अब 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन से कोई शिकायत नहीं की है और न ही किसी चीज की डिमांड की है. हालांकि, सोमवार की सुबह जेल प्रशासन की ओर से उनके वार्ड में कई समाचार पत्र भिजवाये गये. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कारा महानिरीक्षक के आदेश पर सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को गया स्थित सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया है. उनकी पत्नी हिना शहाब सीवान लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी हैं, जहां 12 मई को मतदान होना है. वहीं, सात मई को महाराजगंज में भी मतदान है. प्रशासन व चुनाव आयोग को आशंका है कि पूर्व सांसद जेल से ही मतदान को प्रभावित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें