Advertisement
टीटीई पैसे मांगे, तो अधिकारियों से करें संपर्क
रेलवे अधिकारियों व विजिलेंस की टीम ने चलाया अभियान भ्रष्टाचार के विरुद्ध ट्रेनों में चला 72 घंटे का अभियान गया : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लाेहानी के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों की टीम व विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रेनों में 72 घंटे का अभियान चलाया. इस दौरान महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, […]
रेलवे अधिकारियों व विजिलेंस की टीम ने चलाया अभियान
भ्रष्टाचार के विरुद्ध ट्रेनों में चला 72 घंटे का अभियान
गया : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लाेहानी के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों की टीम व विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्रेनों में 72 घंटे का अभियान चलाया. इस दौरान महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के जनरल, एसी व स्लीपर बोगी में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अधिकारियों व विजिलेंस की टीम द्वारा यात्रियों से कहा गया कि ट्रेन में कोई टीटीई बर्थ के बदले पैसे की मांग करते हैं तो स्थानीय रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं.
इसके लिए वाणिज्य विभाग के अधिकारी व आरपीएफ की टीम का गठन किया गया है. अधिकारी यात्रियों का भरपूर सहयोग करेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अक्सर सफर के दौरान यात्री सीट के एवज में टीटीई से अवैध वसूली की शिकायत मिलती है. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने एक टीम गठित की है. टीम ट्रेनों में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेगी. उक्त टीम टिकट चेकिंग कर्मचारियों पर पैनी नजर रखेंगे.
प्लेटफॉर्म पर भी चला विशेष अभियान
रेलवे अधिकारियों की टीम व विजिलेंस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस, बुकिंग काउंटर, पूछताछ काउंटर, फूड-प्लाजा व टी-स्टॉल पर चेकिंग अभियान चलाया.
अभियान के दौरान दुकानों को नाजायज वसूली नहीं करने का निर्देश दिया गया. वहीं टी-स्टॉल वाले दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि यदि कोई यात्री किसी भी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता है तो दुकानदार विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं बुकिंग काउंटर, टिकट घर व पार्सल ऑफिस में मौजूद कागजात की भी जांच पड़ताल की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement