जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
Advertisement
बौद्ध महोत्सव को लेकर एक से कालचक्र मैदान की तरफ गाड़ियों की नो इंट्री
जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान बोधगया : आगामी एक फरवरी से बोधगया के कालचक्र मैदान में शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. आगामी एक फरवरी से तीन फरवरी तक कालचक्र मैदान की तरफ वाहनों की इंट्री बंद रहेगी. इसके तहत दोमुहान […]
बोधगया : आगामी एक फरवरी से बोधगया के कालचक्र मैदान में शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. आगामी एक फरवरी से तीन फरवरी तक कालचक्र मैदान की तरफ वाहनों की इंट्री बंद रहेगी. इसके तहत दोमुहान व होमियोपैथी कॉलेज के पास बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थल व नोड वन, राजापुर मोड़ व टीका बिगहा के पास कोल्ड स्टोरेज मैदान में ऑटो की पार्किंग निर्धारित की गयी है. दोमुहान व नोड वन से जरूरत के अनुसार ई-रिक्शा को एसबीआइ मोड़ तक पहुंचने की इजाजत दी जायेगी व राजापुर मोड़ से बर्मा मोड़ तक ई-रिक्शा से यात्रियों को ले जाया जा सकता है.
इसी तरह प्राइवेट चारपहिया वाहनों या टूर ऑपरेटरों के चारपहिया वाहनों के लिए नोड वन स्थित बस स्टैंड पर पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है. रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ व ब्लॉक परिसर के पास नदी किनारे और कटोरवा रोड में शाक्यमुनी कॉलेज के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. ट्रैफिक प्लान के तहत बर्मा मोड़ से एसबीआई तक किसी भी तरह की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी जबकि पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहनों का पार्किंग स्थल कालचक्र मैदान के पास ऑटो स्टैंड में बनाया गया है. बौद्ध महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों के गाड़ियों को कालचक्र मैदान के गेट नंबर 13 के सामने, कारकेड पार्किंग गेट नंबर एक के सामने सड़क पर व वीआइपी/वीवीआइपी की गाड़ियां कालचक्र मैदान के दक्षिणी क्षेत्र में बिरला धर्मशाला के पश्चिम बस पड़ाव में निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement