गया: सिविल लाइंस थाने के कोयरीबाड़ी मुहल्ले में एक घर में घुसे युवक को शुक्रवार की देर रात परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सब इंस्पेक्टर हरि ओझा ने बताया कि चोर समझ कर गृहस्वामी व परिजनों ने युवक को पकड़ा.
लेकिन, वह युवक उनका रिश्तेदार ही निकला. युवक से पूछताछ की गयी. इस मामले में प्रेम-प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है.
लेकिन, गृहस्वामी ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया. उन लोगों ने आपस में सुलह कर लिया है. शनिवार को युवक को रिहा कर दिया गया.