गया : मूर्ति विसर्जन के दौरान फिल्मी गीतों पर नाचने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक निगम के वार्ड 30 के पार्षद सिंधू कुमारी के नारायणगढ़ मुहल्ले निवासी भसुर शत्रुघ्न प्रसाद के 26 वर्षीय बेटे रवि रंजन के रूप में पहचान की गयी है. पता चला है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने वार्ड पार्षद के रिश्तेदार को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में एक दो नाली बंदूक व आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, नारायणगढ़ मुहल्ले के मूर्ति विसर्जन जुलूस में बुधवार को रवि रंजन भी शामिल था. जुलूस जैसी ही हनुमान नगर पहुंचा, तो गाने की धुन पर नाचने को लेकर मुहल्ले के एक लड़के से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में बदल गया. इसी बीच गोली चली. गोली रवि रंजन कुमार के बायें हाथ के ऊपरी हिस्से में लग गयी. घायल रवि रंजन कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान हनुमान नगर के पास लड़के लड़ने लगे. इसी बीच सिद्धू कुमार के घर से गोली चली जो हमारे हाथ में लगी है. इधर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि पहले से किसी तरह का विवाद नहीं था. मूर्ति ले जाते वक्त उक्त मकान में रहनेवाले लोगों ने लड़ाई शुरू की. मकान अंदर से बंद कर छत के ऊपर से ईंट-पत्थर व गोली चलायी है. इसमें पार्षद के भसुर के लड़के को गोली लगी है. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक युवकों को भी हल्की चोटें आयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले हथियार को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बरामद की बंदूक
घटना से बौखलाये लोगों ने गोली मारने वाले घर पर हमला बोल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाल लिया. घर में तलाशी के दौरान एक दो नाली बंदूक भी पुलिस ने जब्त कर ली. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तत्काल में हिरासत में लिये गये युवक के नाम खोलने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष सूजय विद्यार्थी ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है. बरामद किये गये दो नाली बंदूक लाइसेंसी है. इधर डेल्हा थाना क्षेत्र के कटारी में भी मूर्ति विसर्जन को लेकर मारपीट करने की जानकारी मिली है. इस संबंध में थाने में शिकायत नहीं दी गयी है. वहीं रामपुर के बंगाली कॉलोनी में मूर्ति के पास आपस में बच्चों के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें भी दो बच्चों के घायल होने की सूचना है. दूसरी आेर कटारी पुल के तरफ से मूर्ति विसर्जन कर ऑटो में लौट रहे बच्चों का वाहन पलट गया. इसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये. एक बच्चे का उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.