इमामगंज (गया) : सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) एमएस भाटिया ने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके हौसलों को पस्त कर दिया है. अब सीआरपीएफ नक्सलियाें को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेगी. जो लोग भूलवश नक्सलियों की शरण में चले गये हैं, वे मुख्यधारा में […]
इमामगंज (गया) : सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) एमएस भाटिया ने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके हौसलों को पस्त कर दिया है. अब सीआरपीएफ नक्सलियाें को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेगी. जो लोग भूलवश नक्सलियों की शरण में चले गये हैं, वे मुख्यधारा में लौट आएं,
क्योंकि जंगलों में नक्सलियों के साथ हमेशा डरे-सहमे जिंदगी जीना कोई जीवन नहीं है और उनका अंत भी बड़ा भयावह होता है. वह बुधवार को इमामगंज प्रखंड कार्यालय के पीछे खेल मैदान में सीआरपीएफ 159 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत
नक्सलियाें को पूरी…
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट व ड्राइविंग ट्रेनिंग का शुभारंभ करने आये थे.
आईजी ने कहा कि नक्सली सिर्फ अपना भलाई देखते हैं और उनके कारण सड़क, बिजली, मोबाइल टावर सहित अन्य विकास काम बाधित हो रहे हैं. नक्सलियों की चालाकी अब जनता भी समझ गयी है. लोगों का नक्सलियों से मोह भंग हो गया है. नक्सली विकास व क्रांति लाने की बातें करते हैं और बिजली, सड़क व नौजवानों को कमाने के लिए दूसरे शहरों व राज्यों में नहीं जाने देते हैं. क्या इस प्रकार क्रांति आयेगी? उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है और जवान नक्सलियों को इस क्षेत्र से भगा कर ही दम लेंगे. उन्होंने लोगों से भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की. आईजी के साथ सीआरपीएफ के पटना कमांडेंट करुणा राय व डीआईजी (सीआरपीएफ) के सज्जानुद्दीन भी आये थे.
ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए 30 नौजवानों का चयन
आईजी ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से आयोजित ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए इमामगंज क्षेत्र के 30 युवाओं का चयन किया गया है. इनमें छकरबंधा, लुटुआ, सलैया, सेवरा, बाराचट्टी व इमामगंज के युवा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के हाथ में हुनर है, तो वह खुद का रोजगार कर अपना जीवन सुखद बना सकता है.
सीआरपीएफ के आईजी ने भटके लोगों से मुख्यधारा में लौटने का किया आह्वान
इमामगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट व ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया शुभारंभ