गया: सीबीएसइ (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की 10वीं में भी गया जिले के सीबीएसइ आधारित स्कूलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. गुरुवार की सुबह जारी परीक्षाफल में अलीपुर, मानपुर स्थित प्रज्ञा भारती पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों ने सीजीपीए (क्यूमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) ए-वन यानी ग्रेड प्वाइंट 10 हासिल किया है, जबकि 22 छात्र-छात्राओं को 9.5 प्वाइंट से अधिक ग्रेड हासिल हुए हैं.
28 बच्चों ने 8.5 से अधिक जीपी यानी ग्रेड प्वाइंट प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. बोर्ड आधारित परीक्षा में इस स्कूल के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया था.
मात्र 15 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट औसत रहा है. उत्कृष्ट नतीजा आने पर स्कूल में जश्न का माहौल है. हालांकि, गरमी की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद है. बावजूद इसके रिजल्ट जानने के लिए बच्चे स्कूल में पहुंचे हुए थे. स्कूल की प्राचार्या चित्र घोष ने कहा कि उनके बच्चों ने बेहतर किया.
इसका श्रेय शिक्षकों की गुणवत्ता व छात्र-छात्रओं की मेहनत को जाता है. इसके लिए उन्होंने शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी. परीक्षाफल से खुश स्कूल के डायरेक्टर डॉ रवींद्र नारायण सिंह ने कहा-‘ हमारा प्रयास स्कूल में अनुकूल माहौल व गुणवत्ता से भरी शिक्षा देने का रहा है. व्यवस्था और बेहतर हो, इसके लिए भी प्रबंधन प्रयासरत है. अच्छे नतीजे के लिए शिक्षक, अभिभावक व बच्चे बधाई के पात्र हैं.