गया: शहर के कई विकास कार्यो को अब भी राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान (पैसे) का इंतजार है. नगर निगम बोर्ड ने कई प्रस्तावित योजनाओं को राज्य सरकार के पास भेजा है, लेकिन पैसे नहीं भेजे जाने के कारण इन पर काम शुरू नहीं हो सका है.
इनमें से कई योजनाएं तो ऐसी हैं, जिन्हें निगम ने दो वर्ष पहले ही बोर्ड व बजट में पारित करा कर राज्य सरकार के पास भेजा है. अब तक इन योजनाओं पर कोई पहल नहीं की गयी है. इस वर्ष भी निगम ने बजट में इन योजनाओं को शामिल किया है. करोड़ों रुपये की इन योजनाओं को लेकर शहरवासियों को काफी उम्मीदें हैं.
दो-तीन वर्षो से बन रहीं योजनाएं
पिछले दो-तीन वर्षो से निगम के बजट में इन योजनाओं को शामिल किया जाता है. लेकिन, राज्य सरकार से पैसा नहीं मिलने के कारण इन योजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों की मानें, तो शहर की जरूरतों को देखते हुए करोड़ों
रुपये की ये योजनाएं तैयार की जाती हैं. इसके लिए राज्य सरकार के अनुदान की जरूरत होती है.
शहर के विकास के लिए हम लोग हर वर्ष योजनाएं तैयार राज्य सरकार के पास भेजते हैं, ताकि अनुदान प्राप्त हो सके और इन योजनाओं पर काम शुरू हो. लेकिन, राज्य सरकार से कोई अनुदान नहीं मिलने के कारण योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
विभा देवी, मेयर, नगर निगम गया