कालचक्र मैदान में शौचालय तोड़ने की सूचना पर आये थे पुलिसकर्मी
Advertisement
पुलिसकर्मियों ने पहले युवक का सिर फोड़ा, फिर तोड़ा हाथ
कालचक्र मैदान में शौचालय तोड़ने की सूचना पर आये थे पुलिसकर्मी बोधगया : दलाई लामा के बोधगया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कालचक्र मैदान के बाहर खोले गये अस्थायी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने पच्छट्टी मुहल्ले के एक युवक सुनील कुमार की जम कर पिटायी कर दी व उसके सिर फोड़ कर हाथ भी तोड़ […]
बोधगया : दलाई लामा के बोधगया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कालचक्र मैदान के बाहर खोले गये अस्थायी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने पच्छट्टी मुहल्ले के एक युवक सुनील कुमार की जम कर पिटायी कर दी व उसके सिर फोड़ कर हाथ भी तोड़ डाले. युवकों की रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी रामजी राम की कान के पास जख्म हुआ है.
पुलिसकर्मियों द्वारा युवक के साथ किये गये इस व्यवहार स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के संबंध में अस्थायी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम व पूजा के आयोजन समिति के लोगों ने शुक्रवार की दोपहर में अस्थायी थाने में शिकायत की कि कालचक्र मैदान के पश्चिमी हिस्से में निर्माणाधीन अस्थायी शौचालय को कुछ स्थानीय युवक तोड़ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को मौके पर देखने के लिए भेजा. पुलिसकर्मियों को आते देख पहले से ताश खेल रहे युवक भागने लगे व सुनील कुमार नामक युवक पकड़ में आ गया. लेकिन, इसी बीच भाग चुके युवकों ने दूर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
इसके कारण रामजी राम के कान के पास थोड़ा जख्म हुआ. इसके बाद पकड़ में आये युवक की जवानों ने पिटाई कर दी. इससे सुनील का सिर फट गया व उसके हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया. पहले सुनील का पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया व बाद में बोधगया थानाध्यक्ष की पहल पर उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा कर बेहतर ढंग से इलाज कराया गया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि मौके से ताश व करीब ढ़ाई सौ रुपये भी बरामद किये गये हैं. इस कारण यह समझा जा रहा है कि युवक यहां जुआ खेल रहे थे व पुलिसकर्मियों को देख भागने लगे.
घटना के बाद पच्छट्टी मुहल्ले के काफी लोग अस्थायी थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. बाद में बोधगया थाने की पुलिस ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement