Advertisement
बोधगया में 13 प्वाइंटों पर लगे हैं 55 सीसीटीवी कैमरे
खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का काम शुरू बोधगया : बोधगया में अलग-अलग सड़कों के अतिरिक्त विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. मंगलवार को इन कैमरों को ठीक करने में तकनीशियन जुटे रहे. बोधगया में कैमरे लगाने वाली एजेंसी के तकनीशियनों ने इनके साथ हो […]
खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का काम शुरू
बोधगया : बोधगया में अलग-अलग सड़कों के अतिरिक्त विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. मंगलवार को इन कैमरों को ठीक करने में तकनीशियन जुटे रहे.
बोधगया में कैमरे लगाने वाली एजेंसी के तकनीशियनों ने इनके साथ हो रही गड़बड़ी की जांच-पड़ताल के दौरान बताया कि इलाके में कुल 13 प्वाइंटों पर 55 कैमरे लगाये गये हैं.
इनमें से फिलहाल 32 कैमरे चालू हालत में हैं. 23 फिलहाल काम नहीं कर रहे. जो कैमरे बंद पड़े हुए हैं, उन्हें ठीक करने का काम किया जा रहा है. तकनीशियन रंजन कुमार व विक्कूकुमार के मुताबिक, कुछ कैमरों में खराबी भी आ गयी है और कुछ दूसरे कैमरों के कनेक्शन वायर कट गये हैं.
इस बारे में बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बंद पड़े कैमरों को चालू करने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 19 लाख की लागत से पिछले वर्ष कालचक्र पूजा से पहले (दिसंबर-जनवरी) में कैमरे लगाये गये थे.
उन्होंने बताया कि सभी कैमरों के साथ नाइट विजन की सुविधा है. इनमें आइपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) कैमरे भी हैं. इस कारण रात के वक्त भी ये कैमरे बेहतर तस्वीरें लेते और दिखाते हैं. गौरतलब है कि बोधगया में पिछले दिनों लूट की दो घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि यहां के अधिकतर कैमरे काम नहीं कर पा रहे हैं.
इस वजह से लुटेरों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने भी तुरंत हस्तक्षेप किया. प्रभात खबर ने विगत मंगलवार को ही ‘ हाथी के दांत साबित हो रहे बोधगया में लगे सीसीटीवी कैमरे ‘ शीर्षक से एक खबर भी प्रकाशित की थी. इस बीच मंगलवार को ही बोधगया नगर पंचायत ने कैमरों को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में लगे डिसप्ले के माध्यम से कैमरों की स्थिति की जांच शुरू हुई.
उल्लेखनीय है कि आगामी दो जनवरी को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया पहुंच रहे हैं. वह यहां करीब एक महीने के प्रवास पर रहेंगे. बोधगया में उनकी मौजूदगी के कारण काफी संख्या में देश-दुनिया के बौद्ध श्रद्धालु भी बोधगया में मौजूद रहेंगे. भीड़ व किसी तरह की अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए यहां सीसीटीवी कैमरों का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement