फतेहपुर : प्लस टू राम सहाय उच्च विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने स्कूल में बरती जा रही अनियमितता को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि प्रभारी प्राचार्य मुंद्रिका प्रसाद 2016 में आयी छात्रवृत्ति व साइकिल का पैसा नौवीं क्लास के बदले दशम वर्ग के छात्रों को दे दिया है. हेडमास्टर से इस बात की शिकायत की गयी तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. न ही इस पर कोई कार्रवाई की गयी है. साथ ही छात्रों का कहना था कि हर साल विकास शुल्क के रूप में पैसा लिया जाता है.
स्कूल के कई कक्षाओं में लाइट व पंखे की सुविधा नहीं है. कई खिड़कियां टूटी हुईं हैं. भम्रण के आनेवाले पैसों का भी गबन कर लिया जाता है. किसी छात्र को शैक्षणिक भम्रण पर नहीं ले जाया गया है.