गया: जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टरों की एक बैठक शुक्रवार को जिला स्कूल के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने की. उन्होंने हेडमास्टरों को कई दिशा निर्देश दिये.
बैठक में नये सत्र शुरू करने से पहले स्कूल प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी ली गयी. साथ ही भवन निर्माण समेत अन्य कार्यो, स्थलीय निरीक्षण, विद्यालय अनुदान, मरम्मती कार्य के लिए मुहैया करायी गयी राशि व प्रोत्साहन राशि आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी.
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता) रजनी अंबष्ठा के अलावा राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक, उत्क्रमित, स्थापना की अनुमति प्राप्त, संस्कृत, मदरसा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के बड़ी संख्या में हेडमास्टर उपस्थित थे.